बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल इलाके में कोर्ट में गवाही नहीं देने पर एक युवक से जमकर मारपीट कर हजारों रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया.
Advertisement
मारपीट कर नकद व सोने की चेन लूटी
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल इलाके में कोर्ट में गवाही नहीं देने पर एक युवक से जमकर मारपीट कर हजारों रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया. वहीं युवक के द्वारा नगर थाना […]
वहीं युवक के द्वारा नगर थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज करते ही जांच में जुट गयी. पीड़ित ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि चीनी मिल के रहने वाले अंजनी चौबे को बुधवार के दिन उनके गांव नगपुरा के रहने वाले रामाकांत चौबे, राजकुमार चौबे और रत्नेश चौबे को बुलाकर शांति नगर ले गये.
वहां सभी ने उन्हें अपने गोतिया सुधांशु चौबे के खिलाफ दर्ज दो मामले में गवाही देने की बात कही, जब अंजनी चौबे ने इसका विरोध किया तो सभी ने उसे पीटने लगे. साथ ही चाकू से शरीर पर वार किया, जिसमें कई जगह चाकू लग गया. जब अंजनी चौबे ने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग जुट गये. लोगों को जुटता देख सभी लोगों ने सोने की चेन और पॉकेट में रखे 37 सौ रुपये निकालकर भागने लगे. जाते समय सभी आरोपितों ने कहा कि कोर्ट में गवाही दे दो नहीं तो जान से मार देंगे.
इसके बाद अंजनी चौबे ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया. वहीं जख्मी युवक अंजनी चौबे के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आपसी विवाद में मारपीट हुआ था. बहुत जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement