17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं गिरा ट्रांसफॉर्मर तो कहीं गिरे पेड़, लोग परेशान

बक्सर : शहर में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश का कहर बिजली आपूर्ति पर भी पड़ी. कहीं ट्रांसफॉर्मर पोल समेत जमीन पर गिर गया तो कहीं बिजली का पोल. कई जगह 33 हजार व 11 हजार केवी का विद्युत तार भी टूटकर गिर गये. इस कारण शहर में बुधवार रात से गुरुवार शाम […]

बक्सर : शहर में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश का कहर बिजली आपूर्ति पर भी पड़ी. कहीं ट्रांसफॉर्मर पोल समेत जमीन पर गिर गया तो कहीं बिजली का पोल. कई जगह 33 हजार व 11 हजार केवी का विद्युत तार भी टूटकर गिर गये. इस कारण शहर में बुधवार रात से गुरुवार शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. बुधवार की रात तेज हवा चलने के कारण शहर से लेकर गांव में जर्जर तार व पोल गिरने की सूचना है.

विद्युत कटौती छह से सात घंटे ठप होने से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में त्राहिमाम मच गया. गुरुवार की सुबह पानी को लेकर किल्लत उत्पन्न गयी. आमतौर पर सुबह के पहर मीटर चलाकर पानी स्टोर करते हैं, लेकिन इसके पहले ही बिजली नदारद थी. लिहाजा लोगों के घरों में किचेन को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा. गुरुवार को पूरे दिन पानी की किल्लत बनी रही.
बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण शहरवासियों ने साउथ बिहार ड्रिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के कार्यालय का घंटों चक्कर काटे. पिछले चार दिनों से जारी बारिश ने विद्युत विभाग की नींद हराम कर दिया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता सन्नी कुमार गुरुवार को ग्रिड में बैठ कर खुद मॉनिटरिंग करते रहे. बारिश में भीगकर कई जगहों पर गिरे ट्रांसफॉर्मरों व विद्युत पोल की शिकायत मिलने पर पहुंचकर सहायक कनीय अभियंता व कर्मियों के साथ विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे.
उन्होंने बताया कि शहर के सर्किट हाउस के पास दो ट्रांसफॉर्मर विद्युत पोल के साथ सड़क पर गिर गये थे. जिसे दुरुस्त करने में बारिश में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शहर के चीनी मिल मोहल्ले में जामुन का पेड़ 33 हजार केवी के विद्युत तार पर गिर पड़ा. जबकि इटाढ़ी रोड में एक पेड़ 33 हजार केवी के विद्युत तार पर गिर गया. वहीं नयी बाजार, बाजार समिति, सिविल लाइन में विद्युत तार पर पेड़ गिरने से पूरे दिन आपूर्ति बाधित रही.
जबकि चना गांव में विद्युत तार पर एक पेड़ गिरने, जयपुर, ब्रह्मपुर, प्रताप सागर समेत कई गांवों में विद्युत तार पर पेड़ गिरने के कारण बिजली आपूर्ति ठप रही. विद्युत कटौती से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. लोग बुधवार को पूरे दिन अंधेरे में रहे. विद्युत कार्यपालक अभियंता सन्नी कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी.
धनसोई में बारिश से ठप रही 48 घंटे बिजली
धनसोई : धनसोई प्रखंड में विगत 48 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पुरुषोत्तमपुर पावर सब स्टेशन से धनसोई फीडर की आपूर्ति 48 घंटे से ठप है. बिजली आपूर्ति चरमराने से त्राहिमाम मच गयी है. लोगों को गत दो दिनों से बिजली नसीब नहीं हो रहा है. इस कारण पानी को लेकर संकट उत्पन्न हो गया है. क्षेत्र में 48 घंटे से परेशान उपभोक्ता बिजली को लेकर विभाग को कोस रहे है. दो दिनों से बिजली नहीं आने के कारण लोगों को मोबाइल बंद हो गया है.
उपभोक्ताओं का कहना है कि हल्की बारिश या हवा में बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है. उपभोक्ता गुडू साह, लालचंद्र राम,सरोज चौधरी, सोकन यादव चंद्रमा प्रसाद समेत कई लोगों ने कहा कि बरसात के मौसम में हवा नहीं चलने से काफी उमस होता है. दिन तो काम करते कट जाता है पर रात को बिजली नहीं आने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है.
बोले अधिकारी
कनीय अभियंता इटाढ़ी ने बताया कि 33 हजार के तार में ब्रेकडाउन हो जाने के कारण बिजली कटौती करना पड़ा. बारिश के कारण जगह-जगह 11 हजार केवी के विद्युत तार पेड़ गिरने से टूट गये है. वही कई जगहों पर विद्युत पोल भी बारिश में धराशायी हो गया है. जिस कारण बिजली काटना विभाग की मजबूरी हो गया है.
ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी होने पर उपभोक्ता देते है चंदा
जलालपुर के उपभोक्ताओं ने बताया कि अगर ट्रांसफॉर्मर में अथवा कहीं पोल या तार टूटने पर उपभोक्ताओं से चंदा लेकर मानव बलों को नजराना देने पर ही बिजली संबंधित काम कराया जाता है. पावर सबस्टेशन के कर्मवरी बिना पैसा लिये टूटे तार व गिरे पोल को दुरुस्त नहीं करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें