बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल में रोहतास के एक कैदी की सोमवार को मौत हो गयी. कैदी रोहतास जिले के सूरजपुरा थाना के खरूवा गांव का रहने वाला श्रीभगवान यादव बताया जाता है. जेल प्रशासन ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी है.
Advertisement
बक्सर जेल में रोहतास के सजायाफ्ता कैदी की मौत
बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल में रोहतास के एक कैदी की सोमवार को मौत हो गयी. कैदी रोहतास जिले के सूरजपुरा थाना के खरूवा गांव का रहने वाला श्रीभगवान यादव बताया जाता है. जेल प्रशासन ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी है. कैदी को हत्या के मामले में रोहतास से आजीवन कारावास की सजा […]
कैदी को हत्या के मामले में रोहतास से आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद बक्सर सेंट्रल जेल में बंद था. मिली जानकारी के अनुसार बताया सेंट्रल जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी श्रीभगवान यादव की पिछले कई महीनों से तबीयत खराब चल रही थी.
उसका इलाज जेल में चल रहा था. जब उसकी तबीयत ठीक नहीं हुई तो उसे एक माह पहले सेंट्रल जेल से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सोमवार को करीब दस बजे उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
वह 2005 को रोहतास जेल से बक्सर सेंट्रल जेल आया था. जेलर सतीश कुमार ने बताया कि बहुत दिनों से बीमार चल रहा था. हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी. उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. परिजनों के आते ही कैदी का शव उन्हें सौंप दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement