बक्सर : बिहार में दिन-प्रतिदिन बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए बक्सर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के बीच बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें कैदियों को लू से बचने के तरीके बताये गये. साथ ही उन्हें सुबह 11 से शाम 4 बजे तक जेल परिसर में नहीं घूमने के लिए कहा गया.
Advertisement
लू को देखते हुए जेल में कैदियों को किया गया जागरूक
बक्सर : बिहार में दिन-प्रतिदिन बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए बक्सर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के बीच बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें कैदियों को लू से बचने के तरीके बताये गये. साथ ही उन्हें सुबह 11 से शाम 4 बजे तक जेल परिसर में नहीं घूमने के लिए कहा गया. वहीं […]
वहीं जिला अस्पताल में लू को देखते हुए जेल प्रशासन की तरफ से ओआरएस समेत कई दवाइयां उपलब्ध करायी गयी है. डॉक्टर लगातार जेल में कैदियों की जांच कर रहे हैं, हालांकि अभी तक लू की चपेट में एक भी मरीज सामने नहीं आया है. जेलर सतीश कुमार ने बताया कि जेल परिसर में पानी की व्यवस्था से लेकर लाइट की व्यवस्था दुरुस्त कर दी गयी है.
कैदियों को 11 से 4 बजे तक परिसर में घूमने के लिए मना कर दिया गया है. कैदियों के बीच लू और गर्मी के से बचने के लिए ज्यादा पानी पीने और छांव में रहने के लिए कहा गया है. लू और भीषण गर्मी को देखते हुए जेल प्रशासन सभी कैदियों का डॉक्टरों के द्वारा लगातार जांच करा रही है और कोई कैदी थोड़ी भी परेशानी में दिखाई दे रहा है तो डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है. जेल में बने खिड़की को पैक कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement