चौसा : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कहे या नाकामी कहा जाये, जहां पर अस्पतालों में मरीजों की सुख सुविधा व इलाज के लिए जरूरी संसाधनों के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं. फिर भी स्वास्थ्य केंद्रों पर आमजन सुविधा से वंचित हो जा रहे हैं.
Advertisement
चौसा पीएचसी में स्ट्रेचर नहीं, मरीज परेशान
चौसा : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कहे या नाकामी कहा जाये, जहां पर अस्पतालों में मरीजों की सुख सुविधा व इलाज के लिए जरूरी संसाधनों के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं. फिर भी स्वास्थ्य केंद्रों पर आमजन सुविधा से वंचित हो जा रहे हैं. जी हां,हम बात कर रहे हैं चौसा यादव […]
जी हां,हम बात कर रहे हैं चौसा यादव मोड़ स्थित पीएचसी का जहां पर एंबुलेंस अथवा निजी वाहन से इलाज कराने आनेवाले मरीजों के लिए स्ट्रेचर तक की सुविधा नहीं है और परिजन मरीजों को गोद में उठा डॉक्टर के चेंबर में ले जाते दिख रहे हैं.
बताया जाता है कि स्ट्रेचर खरीद के लिए अस्पताल में राशि का टोटा है. इसके चलते अस्पताल में न तो व्हील चेयर है न ही स्ट्रेचर की सुविधा मौजूद है. अभी हाल के मार्च माह में रोगी कल्याण समिति के मार्फत डॉक्टर्स से लेकर कर्मियों के बैठने के लिए कुर्सियां होने के बावजूद लाखों की लागत से कई वीआइपी चेयर व मेज की खरीदारी की गयी.
स्ट्रेचर के बिना मरीजों को उनके परिजन गोद में उठाकर अस्पताल ले जाने को मजबूर है.इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल स्ट्रेचर नहीं है.राशि उपलब्ध होते ही पीएचसी में स्ट्रेचर की व्यवस्था करा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement