बक्सर : अब रात में बक्सरवासी स्टेशन पर आराम से शांति वातावरण में रात काट सकते हैं. रेलवे ने बक्सर स्टेशन पर सीसीटीवी लगाने की कवायद शुरू कर दी है. जिसमें बक्सर स्टेशन पर 20 फिक्स सीसीटीवी कैमरे और तीन मूविंग कैमरे लगाये जा रहे हैं.
Advertisement
तीसरी आंख की जद में होगा बक्सर स्टेशन, लगाये जा रहे हैं कैमरे
बक्सर : अब रात में बक्सरवासी स्टेशन पर आराम से शांति वातावरण में रात काट सकते हैं. रेलवे ने बक्सर स्टेशन पर सीसीटीवी लगाने की कवायद शुरू कर दी है. जिसमें बक्सर स्टेशन पर 20 फिक्स सीसीटीवी कैमरे और तीन मूविंग कैमरे लगाये जा रहे हैं. इसके लगते ही यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. साथ […]
इसके लगते ही यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. साथ ही यात्री अब सुरक्षित भी रहेंगे. बक्सर के बाद डुमरांव और दिलदारनगर में भी सीसीवीटी कैमरे लगाये जायेंगे. डुमरांव और दिलदारनगर में 15-15 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. रेलवे ने बक्सर स्टेशन पर कैमरे लगाना शुरू कर दिये हैं.
कैमरे के द्वारा लोगों पर नजर रखने के लिए एक मॉनीटरिंग कक्ष बनाया गया है. जहां शिफ्ट के अनुसार आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात रहेंगे. कैमरे लग जाने के बाद स्टेशन की हर गतिविधि कैमरे में कैद होगी. कई राज्यों में रेलवे ट्रैक पर हुई धमाके के बाद रेलवे सुरक्षा को लेकर काफी चौकसी बढ़ा दी गयी थी.
इसके बाद पहले चरण में ग्रेड ए 1, ग्रेड ए व ग्रेड बी के स्टेशनों पर कैमरे लगाने की प्रस्ताव भेजा था. कैमरे की मदद से स्टेशन पर आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा सकती है. इससे सुरक्षा को ले व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी. खासकर महिलाओं की सुरक्षा को प्रदान करने को ले कई योजनाएं तैयार की है.
जिसकी मॉनीटरिंग आरपीएफ, जीआरपी व रेलकर्मी करेंगे. स्टेशनों की सुरक्षा को ले रेलवे द्वारा दो तरह के कैमरे लगा रही है. जिसमें बीस फिक्स और तीन मूविंग कैमरे लगाये जा रहे हैं. इससे ऑनलाइन स्टेशन की निगरानी होगी. बता दें कि दो साल पूर्व में ही निर्भया फंड के तहत बक्सर, डुमरांव और दिलदारनगर स्टेशन पर कैमरा लगाना था. लेकिन विभाग की लापरवाही से कैमरे नहीं लगाये जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement