Advertisement
बक्सर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चौसा थर्मल पावर प्लांट का करेंगे शिलान्यास
नयी दिल्ली /बक्सर: बक्सर के चौसा में बनने वाले 1320 मेगावाट बिजली संयंत्र की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रखेंगे. गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने इसे मंजूरी दी थी. वीडियो लिंक के जरिये प्रधानमंत्री चौसा और यूपी के खुर्जा में पावर प्लांट की आधारशिला रखेंगे. 10439.09 करोड़ रुपये से […]
नयी दिल्ली /बक्सर: बक्सर के चौसा में बनने वाले 1320 मेगावाट बिजली संयंत्र की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रखेंगे. गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने इसे मंजूरी दी थी. वीडियो लिंक के जरिये प्रधानमंत्री चौसा और यूपी के खुर्जा में पावर प्लांट की आधारशिला रखेंगे. 10439.09 करोड़ रुपये से बनने वाले संयंत्र में 660 मेगावाट के दो प्लांट लगाये जायेंगे.
सुपरक्रिटिकल तकनीक पर बनने वाले इस संयंत्र में पर्यावरण संरक्षण और कम इंधन की खपत के लिए आधुनिक इमीशन तकनीक का प्रयोग किया जायेगा. यह संयंत्र 2023 तक तैयार हो जाने की संभावना है. इसकी 85% बिजली खरीदने का राज्य सरकार ने करार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement