18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक संघ का वीक्षण कार्य बहिष्कार का निर्णय स्थगित

बक्सर : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई की आवश्यक बैठक नगर में हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीनदयाल मिश्रा ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार राय ने कहा कि संघ के आह्वान पर छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 में एग्जाम कार्य बहिष्कार स्थगित करने का […]

बक्सर : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई की आवश्यक बैठक नगर में हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीनदयाल मिश्रा ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार राय ने कहा कि संघ के आह्वान पर छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 में एग्जाम कार्य बहिष्कार स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

वहीं कार्यसमिति सदस्य अनिल कुमार चतुर्वेदी ने वीक्षण कार्य में मुख्यालय से आठ किलोमीटर की दूरी से अधिक के विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों को यात्रा एवं ठहराव भत्ता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियम अनुसार भुगतान करने की मांग की गयी. वहीं जिला सचिव सुदर्शन सिंह ने दिव्यांग शिक्षकों को भी कार्य से मुक्त रखने की मांग की.

उन्होंने कहा कि गत वर्ष माध्यमिक उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए केंद्र अधीक्षकों द्वारा उपस्कर ढुलाई में किये गये को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा निर्गत कर दिये जाने के बावजूद आरएमएसए द्वारा भुगतान नहीं किया गया है, जिसे अविलंब भुगतान करने की मांग की गयी. मौके पर शंकर प्रसाद, विद्या शंकर दुबे, विनोद कुमार चौबे, धनंजय कुमार, श्याम नारायण ठाकुर, रवि रंजन मिश्रा, लक्ष्मण जी, अमजद, परवेज आलम, सुशील कुमार, सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रकाश चौबे, नंदलाल, अशोक कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें