बक्सर : बिहार के बक्सर में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है. जहां, शराब पिलाकर जमीन लिखवाने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं नगर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले रमेश कुमार सिंह समेत आठ लोगों ने ब्रह्मपुर के रहने वाले मारकंडे पांडेय को 22 नवंबर को शराब पिलाकर उनका और उनके भाई का जमीन लिखवा लिया.
जब मामले की जानकारी उसके भाई अभय राय पांडेय को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना ब्रह्मपुर थाना की पुलिस को दी. लेकिन, पुलिस के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद उसे कोर्ट में परिवाद दाखिल किया. जहां कोर्ट ने झुना कुमार पांडेय, रमेश कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, चंद्रमा यादव, राजकिशोर यादव, छविनंद पांडेय और विनोद कुमार ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. कोर्ट का आदेश मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.