बक्सर : बिहार के बक्सर जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी शंकर मंदिर परिसर में स्थित तालाब में सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह सोहनीपट्टी के लोग मंदिर परिसर में पूजा कर रहे थे. इसी बीच लोगों ने देखा कि मंदिर के तालाब में एक युवक का शव तैर रहा है. लोगों ने युवक के शव को बांस के सहारे बाहर निकाला और उसकी पहचान में जुट गये. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि युवक की दूसरे जगह से हत्या कर तालाब में फेंका गया है. युवक की चार-पांच दिन पहले ही मौत हुई है. युवक के शरीर पर किसी तरह का निशान नहीं है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण का पता चलेगा. युवक की पहचान के लिए सभी जिलों में फोटो भेज दी गयी है. मामले की जांच की जा रही है.