बक्सर : सूबे में आवासीय बाल गृह में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद अब बाल गृह की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपने की तैयारी की जा रही है. संचालित बाल गृह की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए डीजीपी ने एसपी को निर्देश जारी कर सभी आवासीय बाल गृह में सुरक्षा […]
बक्सर : सूबे में आवासीय बाल गृह में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद अब बाल गृह की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपने की तैयारी की जा रही है. संचालित बाल गृह की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए डीजीपी ने एसपी को निर्देश जारी कर सभी आवासीय बाल गृह में सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. सभी आवासीय गृह की बाह्य सुरक्षा को सख्त करने के लिए पुलिस की समुचित संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति का विशेष दायित्व दिया गया है.
बाल गृह के सुरक्षा संधारण के लिए बिहार किशोर न्याय नियमावाली के तहत 13 बिंदुओं पर दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की नियुक्त की जायेगी. सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति में पुनर्वास महानिदेशक के माध्यम से यह अनुशांसित अधीनस्थ काम करने वाली एक कंपनी को दिया जायेगा.शहर के केके मंडल कॉलेज के पास स्थित बालगृह संचालित है. बाल आवासीय गृह में बालकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
आवासीय गृह के प्रवेश और निकास के सभी स्थलों पर स्वागत कक्ष, गलियारा, रसोई घर, भंडरा या भंडार कक्ष, शयनगर, शौचालय के प्रवेश और निकासी जैसे प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी लगाने और पर्याप्त संख्या में स्कैनर और डिटेक्टर लगाने के भी निर्देश दिया गया है.
कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था : बाल गृह की सुरक्षा को लेकर सरकार की दिशा का इस बात से अंदाजा लगाता जा सकता है कि बाल गृह में पुरुष संघ से संचालित सुरक्षा गार्ड के अलावे जिला पुलिस की ओर से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके लिए सक्षम पदाधिकारी को दिशा-निर्देश पर आवासीय गृह के सभी स्थानों पर अलग-अलग पालियों में रोस्टर ड्यूटी के आधार पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्ड तैनात किये जायेंगे. आवासीय पदाधिकारी को बाल आवासीय गृह का एक समय अंतराल पर सप्ताह में कम से कम एक बार औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान कोई भी लापरवाही उजागर होती है तो वे उसी समय कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं. साथ ही इसकी जांच कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है. आवासीय गृह की बाह्य सुरक्षा को लेकर पुलिस को विशेष जिम्मेदारी दी गयी है. एसपी को स्वयं आवासीय गृह का निरीक्षण कर समुचित संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने को कहा गया है. आवासीय गृह में घटित आंतरिक एवं बाह्य घटना से संबंधित दर्ज प्राथमिकी की सूचना पुलिस को बिना किसी देरी के मुख्यालय को देने को कहा गया है. सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति पाली के अनुसार करने को कहा गया है. ताकि 24 घंटे निगरानी हो सके. क्षेत्रीय पुलिस को अपने-अपने थाना क्षेत्र के आवासीय गृहों का बाह्य सुरक्षा हेतु पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर जांच करने को कहा गया है. रात्रि गश्ती में आवासीय गृह के बाह्य क्षेत्र का गृह का दरवाजा, खिड़की और आसपास के गतिविधियों पर किसी प्रकार की सूचना हो तो तुरंत आवास गृह के सक्षम पदाधिकारी को देने को कहा गया है.
बोले एसपी
बालगृह की मॉनीटरिंग की जा रही है. कई बार बालगृह का निरीक्षण किया जा चुका है. अभी तक सुरक्षा करने का कोई निर्देश नहीं मिला है. अगर मिलता है तो सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जायेगी.
राकेश कुमार, एसपी, बक्सर