18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवरात और नकद सहित तीन लाख की संपत्ति की हुई चोरी

राजपुर : थाना क्षेत्र के राजपुर गांव से रविवार की रात चोरों ने शिक्षक रामदत्त पांडेय के घर से जेवरात और नकद सहित तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, आवासीय शिशु शिक्षा सदन राजपुर में कार्यरत शिक्षक चानु डेहरा गांव के रहने वाले है जो विगत दस वर्षों […]

राजपुर : थाना क्षेत्र के राजपुर गांव से रविवार की रात चोरों ने शिक्षक रामदत्त पांडेय के घर से जेवरात और नकद सहित तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, आवासीय शिशु शिक्षा सदन राजपुर में कार्यरत शिक्षक चानु डेहरा गांव के रहने वाले है जो विगत दस वर्षों से राजपुर में रहकर स्कूल में पढ़ाते हैं.अपने पूरे परिवार के साथ राजपुर गांव के ही शालू सिंह के मकान में रहते हैं. रविवार की रात इन्द्रमणि गैस एजेंसी के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गये थे.

घर के अन्य सदस्य सो रहे थे. तभी घर के पीछे से छोड़ा गया ईंट के सीढ़ीनुमा दीवार के सहारे घर में प्रवेश कर सामान को चुरा लिया. देर रात एक बजे के बाद जब वह घर लौटे तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर जाकर देखा तो बक्से में रखा ढाई लाख के जेवरात और सूटकेश में रखे गये 30 हजार रूपये गायब हैं, जिसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद शिक्षक द्वारा अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. राजपुर में होने वाली चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है.

अगर आंकड़े पर गौर करें तो एक माह में तीन से चार चोरी की घटना घट चुकी है. ग्रामीणों का कहना है की पुलिस किसी भी चोरी की घटना में कोई तत्परता नहीं दिखाती है.
घटना एक नजर में
6.7.2018 को पुरैनी गांव के रामसुरेश कुशवाहा के घर से 35000 नकद सहित लाखों का सामान चोरी हुआ.
7.7.2018को कोचाढ़ी गांव के बलबीर साह के घर से जेवर सहित एक लाख की चोरी हुई थी. इसी रात उमेश कुशवाहा के घर से 60000 नकद की चोरी हुई थी.
जुलाई के अंतिम सप्ताह में थाना परिसर से महज 200 मीटर की दूरी पर भिखारी और फर्नीचर दुकान से हजारों की चोरी हुई थी.
इसी सप्ताह कजरिया गांव के विनोद शंकर पांडेय के घर से कपड़ा, गहना और नकदी सहित लाख रुपये की चोरी हुई थी.
विगत एक सप्ताह पहले 13.8.18 को राजपुर के कलावती कुंवर के घर से नकद सहित हजारों रुपये की संपत्ति को चोरों ने गायब किया था.
इन सभी घटनाओं में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.लेकिन पुलिस द्वारा उन चोरों को पकड़ने का कभी प्रयास नहीं किया गया. यही कारण है की चोरी जैसी घटना में काफी इजाफा हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें