दीपक कुमार पर पास्को एक्ट के तहत दर्ज है प्राथमिकी
बक्सर : किशोरी से दुष्कर्म करनेवाले मुख्य आरोपित को धनसोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवक यूपी के गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव का रहनेवाला दीपक कुमार राम बताया जाता है. धनसोईं थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि किशोरी से दुष्कर्म करनेवाला एक आरोपित रोहतास जिले के बाॅर्डर के समीप कोचस-रामपुर के पास छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही रामपुर में छापेमारी की गयी, जहां से आरोपित दीपक कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया गया.
फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपित पर बावनबांध गांव में एक किशोरी से रेप का मामला दर्ज था. 16 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन अपनी बहन के घर बावनबांध गांव दीपक कुमार राम खिचड़ी पहुंचाने आया था, जहां उसने एक किशोरी को बहला फुसला कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद दीपक फरार हो गया.
इसके बाद किशोरी ने अपनी पिता एडिसन मसी को बताया. सूचना मिलते ही किशोरी के पिता ने इसकी सूचना धनसोईं थाने की पुलिस को दी. साथ ही पीड़िता के बयान पर दीपक कुमार राम के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामला दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार करने में जुट गयी