पीड़िता के बयान पर दो के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
Advertisement
किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास
पीड़िता के बयान पर दो के खिलाफ दर्ज हुआ मामला बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में चार जून को एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने पुलिस को दिये आवेदन में […]
बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में चार जून को एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि चार जून की दोपहर वह अपने छोटे भाई व बहन के साथ घर में सोई थी. माता-पिता चाय की दुकान पर थे. इसी बीच पड़ोस के रहनेवाले सोनू सिंह की पत्नी सुगिया देवी पड़ोस के रहनेवाले रमन कुमार के साथ आयी. इसके बाद सुगिया देवी ने घर का दरवाजा खटखटाया. जब दरवाजा खोला तो देखा कि सुगिया देवी और रमन कुमार आये हैं. इसके बाद रमन कुमार ने धक्का देते हुए घर के अंदर घुस गया और सुगिया देवी ने बाहर से घर का दरवाजा बंद कर दिया. वहीं रमन कुमार किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा.
जब किशोरी ने चिल्लाना शुरू किया तो रमन कुमार उसका मुंह बंद कर दिया. किसी तरह से किशोरी कमरे से बाहर आयी और चिल्लाने लगी. इसके बाद रमन कुमार जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया. दूसरे दिन पांच जून को किशोरी ने इसकी जानकारी अपने पड़ोस की एक महिला को दी. वहीं महिला ने इसकी जानकारी किशोरी के पिता राजेंद्र साह को दी, जिसके बाद बुधवार की सुबह किशोरी और उसके पिता राजेंद्र साह ने इसकी सूचना औद्योगिक थाने की पुलिस को दी. किशोरी के बयान पर सुगिया देवी और रमन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले को दर्ज करते हुए एक आरोपित रमन कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. औद्योगिक थानाध्यक्ष राजीव कुमार राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपित रमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं सुगिया देवी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement