18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहरों में आया पानी, किसान हुए खुश

रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा डालने में जुटे किसान केसठ : किसानों को रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा डालने के लिए पानी की चिंता अब दूर हो जायेगी. क्योंकि डुमरांव राजवाहा समेत अन्य नहरों में पानी पहुंच गया है. नहरों में पानी के आने से अधिकांश किसान रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा […]

रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा डालने में जुटे किसान

केसठ : किसानों को रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा डालने के लिए पानी की चिंता अब दूर हो जायेगी. क्योंकि डुमरांव राजवाहा समेत अन्य नहरों में पानी पहुंच गया है. नहरों में पानी के आने से अधिकांश किसान रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा डालेंगे. किसानों के लिए यह नक्षत्र धान का बिचड़ा डालने के लिए अच्छा माना जाता है. भीषण गर्मी के कारण प्रखंड के आहर, पोखर व तालाब सूख चुके थे. पानी का जल स्तर भी नीचे चला गया है. ऐसी स्थिति में नहरों में पानी आने से किसानों को राहत मिलेगी.
वहीं किसानों को महंगे डीजल खरीदकर बिचड़ा डालने से भी मुक्ति मिलेगी. अब रोहिणी नक्षत्र समाप्ति की ओर है. जानकारी हो कि धान का गढ़ कहलानेवाले इस प्रखंड के किसानों को विगत कई सालों से सूखे की मार झेलनी पड़ी है. डुमरांव राजवाहा समेत अन्य नहरों में समय से पानी छोड़े जाने से प्रखंड के केसठ, रामपुर कतिकनार दसियांव, डिहरा, शिवपुर समेत दर्जनों गांवों के किसान खुश दिख रहे हैं. किसान रमेश चौधरी, पिंटू दुबे, नरेंद्र प्रताप पांडेय, अरविंद कुशवाहा, संजय सिंह का कहना है कि नहर विभाग की तत्परता के कारण किसान समय से बिचड़ा डाल पायेंगे. जबकि सरकार भी किसानों को आर्थिक क्षमता बढ़ाने व फसल की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं व ॠण मुहैया कराती है. विभाग द्वारा समय से नहरों में पानी छोड़े जाने से धान की उत्पादन क्षमता बढ़ने की संभावना है.
क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी
नहरों में पानी छोड़ दिया गया है. अभी पानी कम मात्रा में छोड़ा गया है ताकि किसान धान का बिचड़ा समय से डाल सकें. धीरे-धीरे पानी की मात्रा बढायी जायेगी. अंतिम टेल तक पानी पहुंचाने को लेकर नहरों में पानी बढ़ाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें