बक्सर : बिजली की खराब स्थिति को देखते हुए शहर को रात्रि समय रोशन करने के लिए नगर पर्षद द्वारा बीआरजीएफ योजना के तहत नगर के सभी 34 वार्डो में सोलर लाइट की व्यवस्था की गयी थी.
इस व्यवस्था से बिजली न रहने पर भी शहर के चौक-चौराहों पर रोशनी कायम रहती थी, लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण कुछ ही वर्षो में लगभग आधे से अधिक सोलर लाइट खराब हो गये. लाखों की लागत से लगी सोलर लाइट का फायदा लोगों को नहीं मिल रहा है. लोगों ने बताया कि सोलर लाइट के खराब हो जाने के कारण रात में अंधेरा फैला रहता है.
* दो मुहल्लों से हुई चोरी
नगर के सोहनीपट्टी मुहल्ला व वार्ड संख्या 34 में एक -एक सोलर लाइट की चोरी हुई थी. लोगों ने बताया कि सोलर लाइट के साथ बैटरी एक कमजोर टिन के डिब्बे में रखा गया था, जिसे तोड़ कर चोर बैटरी व सोलर प्लेट लेकर चंपत हो गये. लोगों ने इसकी सूचना विभाग को दी, जिस पर विभाग ने उचित कार्रवाई की.
* आधी से अधिक हैं खराब
योजना के तहत सोलर लाइट की व्यवस्था शहर में वर्ष 2008 में की गयी थी, जिससे हर गली के चौक-चौराहे रोशन हो रहे थे. प्रत्येक वार्ड में दो सोलर लाइट लगाये गये थे. नगर के 34 वार्डो में लगे कुल 68 सोलर लाइटों में से आधे से अधिक नप की उदासीनता के कारण खराब पड़े हैं. पांच सालों के दौरान विभाग ने खराब पड़े सोलर लाइट को कभी भी मरम्मत नहीं कराया है. 68 लाइटों की लागत 17 लाख 59 हजार 500 रुपये है. इससे नगर के विभिन्न चौक-चौराहों को जगमगाने का कार्य किया गया था, लेकिन कुछ ही वर्षो में आधे से अधिक सोलर लाइट खराब होने से लोगों को मुश्किलें पेश आ रही है.
* क्या कहते हैं लोग
नगरवासी सरोज कुमार, आनंद कुमार, पूजा कुमारी, प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि सोलर लाइट की योजना से नगर को काफी लाभ मिल रहा था. खराब पड़ी सोलर लाइटों को विभाग को मरम्मत कराना चाहिए. योजनाओं में लाखों का खर्च करने के बाद उस पर ध्यान नहीं दिया जाता है.
* कहते हैं उपपार्षद
उप पार्षद मो इफ्तखार अहमद ने बताया कि सोलर लाइट की गारंटी व वारंटी खत्म हो चुकी है. विभाग ने नये विद्युत लाइट शहर में लगाने की योजना बना रही है, जिससे शहर को फिर से रोशनी से जगमगाया जाएगा.