29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू से परिवार के जब एक सदस्य की अकाल मौत

बक्सर कोर्ट : तंबाकू से परिवार के जब एक सदस्य की अकाल मौत हो जाती है तो उसके पीछे परिवार के सभी सदस्य तिल-तिल कर मरने के लिए बाध्य हो जाते हैं. यह एक ऐसी घातक और खतरनाक बीमारी को जन्म देता है, जिससे मनुष्य को ग्रसित हो जाने के बाद वर्षों-वर्षों तक मौत से […]

बक्सर कोर्ट : तंबाकू से परिवार के जब एक सदस्य की अकाल मौत हो जाती है तो उसके पीछे परिवार के सभी सदस्य तिल-तिल कर मरने के लिए बाध्य हो जाते हैं. यह एक ऐसी घातक और खतरनाक बीमारी को जन्म देता है, जिससे मनुष्य को ग्रसित हो जाने के बाद वर्षों-वर्षों तक मौत से लड़ाई लड़नी पड़ती है. उक्त बातें जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अजय कुमार श्रीवास्तव ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि ऐसे व्यसन जो आपकी जान के लिए घातक हो उससे दूर रहना चाहिए. वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मृत्युंजय सिंह ने सभी तरह के नशे से दूर रहने की नसीहत दी. शपथ ग्रहण समारोह में न्यायालय के एडीजे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत चौधरी, एसडीजेएम राकेश रंजन सिंह, सब जज राजेश कुमार वर्मा, रवींद्र कुमार राय, संघ के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा, महासचिव गणेश ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार रामेश्वर प्रसाद वर्मा, लोक अदालत के दीपेश कुमार, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.

वहीं महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के द्वारा गुरुवार को विश्व तंबाकू दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रो.एससी पाठक व संचालन दुर्गादास पांडेय ने किया. प्रो. पाठक ने कहा कि पूरे विश्व की आबादी के लगभग एक तिहाई भाग नशा कर रहा है. जबकि सभी जानते हैं कि नशा की गलत लत से मौत के मुंह में जाना है. इस मौके पर प्रो. रास बिहारी शर्मा, डॉ राजेश कुमार, डॉ भरत कुमार, डॉ सैकत देवनाथ, जोगर्षि राजपूत, अमिता कुमारी, अविनाश कुमार पांडेय, नीतीश सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें