18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जून से निमोनिया के नियमित पड़ेंगे टीके

बक्सर : देश में घातक व जानलेवा बीमारी निमोनिया से बच्चों को मौत तक हो जाती है़ इस बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार ने कदम उठाये हैं. एक जून से निमोनिया का पी. न्यूयोकोकस कंजूगेट वैक्सीन का नियमित टीकाकरण बच्चों को दिया जायेगा. ज्ञात हो कि भारत में औसतन करीब तीन लाख […]

बक्सर : देश में घातक व जानलेवा बीमारी निमोनिया से बच्चों को मौत तक हो जाती है़ इस बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार ने कदम उठाये हैं. एक जून से निमोनिया का पी. न्यूयोकोकस कंजूगेट वैक्सीन का नियमित टीकाकरण बच्चों को दिया जायेगा. ज्ञात हो कि भारत में औसतन करीब तीन लाख बच्चों की मृत्यु खतरनाक व जानलेवा बीमारी निमोनिया से होती है. एक सर्वे के अनुसार एक हजार में लगभग सात बच्चों की मौत निमोनिया से होती है. निमोनिया पीड़ित 30 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन के तीन टीके लगाकर बचाया जा सकता है. इसकी जानकारी जिला परीक्षण पदाधिकारी डॉ मंजूल कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि वैक्सीन बहुत ही महंगी है. एक डोज की कीमत बाजार में तीन से चार हजार रुपये है, जो आम आदमी के पहुंच से बाहर है लेकिन सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना से गरीब तबके के लोगों को भी फायदा होगा. वहीं यूनिसेफ शगुफ्ता जमील ने बताया कि वैक्सीन के लिए कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर लिया गया है. एक जून से इसकी मॉनीटरिंग की भी जायेगी.

दिये जायेंगे तीन टीके : निमोनिया से बचाव के लिए पी.न्यूयोकोकस कंजूगेट वैक्सीन के तीन टीके दिये जायेंगे. पहला टीका डेढ़ माह की उम्र में, दूसरा टीका साढ़े छह तीन की उम्र में तथा तीसरा टीका एक साल के अंदर व नौ माह पर दिया जायेगा. जिले को 1700 पीसीवी वायल प्राप्त हो चुकी है, जिसको आवश्यकतानुसार जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें