11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारियों पर चला डंडा, जाम से मुक्त हुईं सड़कें

शहर में दिन भर रही भगदड़ की स्थिति कई दुकानदारों का सामान हुआ जब्त बक्सर : मंगलवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बक्सर नगर पर्षद ने अभियान चलाया और शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराया. अभियान का नेतृत्व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह कर रहे थे. इस अभियान में अतिक्रमणकारियों का सामान भी […]

शहर में दिन भर रही भगदड़ की स्थिति

कई दुकानदारों का सामान हुआ जब्त
बक्सर : मंगलवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बक्सर नगर पर्षद ने अभियान चलाया और शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराया. अभियान का नेतृत्व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह कर रहे थे. इस अभियान में अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त कर लिया गया. सड़क पर गैरकानूनी तरीके से जेनेरेटर रखनेवाले एक मॉल के संचालन को कड़ी फटकार के साथ आगे से ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गयी. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि तीन दिनों के अंदर जेनरेटर को हटा लें. ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. शहर के जमुना चौक से ज्याेति चौक तक की सड़क को ठेला व जमीन पर कारोबार करनेवालों से मुक्त कराया गया. डीएम के निर्देश पर चलाये गये इस अभियान को लेकर नगर पर्षद द्वारा विशेष तैयारी की गयी थी.
अभियान के दौरान वैसे अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि इस अभियान के बाद अगर पुन: अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो संबंधित लोगों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.नगर पर्षद द्वारा ज्योति चौक से बक्सर रेलवे स्टेशन की मुख्य सड़क पर स्थायी रूप से बने एक प्रतिष्ठान के गेट को तोड़ दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान अभी निरंतर चलता रहेगा. बता दें कि शहर के सभी महत्वपूर्ण मार्गों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा रहता है, जिससे सड़क पर प्रतिदिन जाम का नजारा देखने को मिलता है. अतिक्रमण रहने से आये दिन सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. शहर का सब्जी बाजार, जमुना चौक, आंबेडकर चौक, ज्योति चौक, पुलिस चौक सहित विभिन्न मार्गों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. वहीं अतिक्रमणकारी दुकानदार अपने सामान को लेकर इधर-से-उधर लेकर दिन भर भागते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें