पांच अप्रैल की देर रात दहेज के लिए विवाहिता को जला दिया था
Advertisement
दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार
पांच अप्रैल की देर रात दहेज के लिए विवाहिता को जला दिया था बक्सर/चौसा : दहेज के लिए पत्नी की हत्या करनेवाला पति पुलिस की गिरफ्त में आ गया. गिरफ्तार युवक पंडितपुर गांव के रहनेवाले उमाशंकर मिश्रा का पुत्र रविशंकर मिश्रा बताया जाता है. वहीं पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही […]
बक्सर/चौसा : दहेज के लिए पत्नी की हत्या करनेवाला पति पुलिस की गिरफ्त में आ गया. गिरफ्तार युवक पंडितपुर गांव के रहनेवाले उमाशंकर मिश्रा का पुत्र रविशंकर मिश्रा बताया जाता है. वहीं पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि दहेज के लिए विवाहिता की जलाकर करने का आरोप मृतका के पिता द्वारा पति समेत सात लोगों पर लगाया गया है. पति रविशंकर मिश्रा के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था.
आरोपित को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि कोरानसराय थाने के मठिला गांव के रहनेवाले विनोद मिश्रा ने अपनी पुत्री विभा मिश्रा की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव के रहनेवाले उमाशंकर मिश्रा के पुत्र रवि मिश्रा के साथ एक मंदिर में 24 फरवरी को की थी. शादी के कुछ दिन बाद ही विभा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. जब मांगें पूरी नहीं हुईं तो ससुरालवालों ने पांच अप्रैल की देर रात विभा के साथ मारपीट कर केरोसिन छिड़कर आग के हवाले कर दिया था, जिसमें विभा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. इसके बाद ससुरालवालों ने विभा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement