18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

250 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

गश्ती के दौरान पुलिस ने मारुति कार से बरामद की शराब प्रताप सागर का रहनेवाला है धंधेबाज धीरज कुमार बक्सर/चौसा : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात गश्ती के दौरान एक मारुति कार से 250 बोतल विदेशी शराब बरामद की. साथ ही इस मामले में एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक […]

गश्ती के दौरान पुलिस ने मारुति कार से बरामद की शराब

प्रताप सागर का रहनेवाला है धंधेबाज धीरज कुमार
बक्सर/चौसा : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात गश्ती के दौरान एक मारुति कार से 250 बोतल विदेशी शराब बरामद की. साथ ही इस मामले में एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक जिले के प्रताप सागर गांव का रहनेवाला धीरज यादव बताया जाता है. शराब यूपी से बक्सर लायी जा रही थी. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना की पुलिस गुरुवार की रात कुलहड़िया गांव के समीप गश्ती कर रही थी. पुलिस की नजर बक्सर की तरफ से जा रही एक मारुति कार पर पड़ी. पुलिस ने जब कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो पुलिस को कार से करीब पांच कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया.
पुलिस ने तस्कर से पूछताछ की तो तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह यूपी से शराब खरीदकर अपने गांव बेचने के लिए ले जा रहा है. पुलिस आरोपित की आपराधिक कुंडली खंगालने में जुटी है. साथ ही वाहन को जब्त कर थाने ले आयी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान शराब बरामद हुई है. इस मामले में एक वाहन और धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. अभी तस्कर से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें