बगेनगोला : दहेज में छह लाख रुपये मिलेंगे तो बहू को घर लायेंगे. कुछ इसी लहजे में एक दूल्हे के बाप ने अपनी बहू के पिता से कह डाली. इस मामले को लेकर बगेन थाना में बेटी के चाचा के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बगेनगोला थाना क्षेत्र के कैथी गांव के रामदेव यादव ने बगेन थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि अपनी भतीजी गुड़िया (काल्पनिक नाम) की शादी धरौली गांव के राजेंद्र यादव के पुत्र सोनू कुमार से वर्ष 2015 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी.
शादी के ढाई साल बाद 27 अप्रैल 2018 को भतीजी का गवना की तिथि बेटे पक्ष के द्वारा तय की गयी थी लेकिन दहेज में छह लाख रुपये दहेज में नहीं दिये जाने को लेकर गवना की बरात नहीं आ सकी. इस बात को लेकर जब बेटे पक्ष के लोगों के द्वारा संपर्क किया गया तो उन लोगों के द्वारा बताया गया कि जब तक दहेज की राशि नहीं मिल जाती तब तक गवना की बरात नहीं जायेगी. बेटे पक्ष के लोग फिलहाल अहिरपुरवा के आरा में रह रहे हैं. इस मामले को लेकर बगेन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दहेज अधिनियम के तहत दूल्हा सोनू कुमार, उसके पिता राजेंद्र यादव एवं उनकी पत्नी सुभगिया देवी के खिलाफ बेटी पक्ष के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.