21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित क्षेत्र में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल जमकर हुआ शोर-शराबा

बक्सर कोर्ट : जिला उपभोक्ता फोरम एवं न्यायालय के पास भूभाग पर एक बार फिर लाउडस्पीकर से शोरगुल किया गया. मंगलवार को वैसे तो मजदूर दिवस के कारण समाहरणालय में अवकाश घोषित था. बावजूद इसके राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ के बैनरतले लाउडस्पीकर लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया. गौरतलब हो कि जिला एवं अनुमंडल प्रशासन […]

बक्सर कोर्ट : जिला उपभोक्ता फोरम एवं न्यायालय के पास भूभाग पर एक बार फिर लाउडस्पीकर से शोरगुल किया गया. मंगलवार को वैसे तो मजदूर दिवस के कारण समाहरणालय में अवकाश घोषित था. बावजूद इसके राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ के बैनरतले लाउडस्पीकर लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया. गौरतलब हो कि जिला एवं अनुमंडल प्रशासन ने अधिवक्ता द्वारा शोर शराबे को लेकर की गयी आपत्ति के बाद जिलाधिकारी ने उक्त स्थल पर लाउडस्पीकर लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद प्रदर्शनकारी उक्त स्थल के बजाय अांबेडकर चौक के पास अनशन करने लगे थे लेकिन एक बार फिर मंगलवार को लाउडस्पीकर के सहारे न्यायालय के आसपास तेज शोर शराबा की आवाज गूंजती रही.

बताते चलें कि जिला उपभोक्ता फोरम के ठीक पीछे भूभाग पर किये जानेवाले धरना-प्रदर्शन से न्यायिक कार्य पूरी तरह बाधित हो जाता था, जिसके बाद कई बार उपभोक्ता फोरम में न्यायाधीश द्वारा इजलास भवन के बजाय चैंबर में खिड़की दरवाजे बंद कर सुनवाई करनी पड़ती थी. इसको लेकर उपभोक्ता फोरम से जुड़े अधिवक्ता ने अपनी आपत्ति को लिखित रूप से जिलाधिकारी को दी था, जिसके बाद से लाउडस्पीकर की स्वीकृति लगभग छह माह से नहीं दी जा रही थी.
मंगलवार को प्रभात खबर ने जब प्रदर्शनकारियों से लाउडस्पीकर की स्वीकृति के बारे में जब जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के समक्ष ही आंदोलन किया जाता है. हालांकि विश्व मजदूर दिवस के चलते समाहरणालय के साथ-साथ उपभोक्ता फोरम में अवकाश घोषित था लेकिन व्यवहार न्यायालय में कार्य प्रतिदिन की तरह होता रहा और अनशनकारी लाउडस्पीकर से शोरगुल करते रहे. बता दें कि समाहरणालय के समक्ष लाउडस्पीकर के माध्यम से अपनी बातों को प्रदर्शनी अधिकारियों तक पहुंचाते हैं, जिससे पास में स्थिति जिला उपभोक्ता फोरम में सुनवाई के दौरान परेशानी होती है. इसी को देखते हुए इस क्षेत्र में उच्च ध्वनिवाले लाउडस्पीकर पर रोक लगा दी गयी है लेकिन प्रदर्शनकारी अधिकारियों व पुलिस की सुस्ती से नियमों को ठेंगा दिखा दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें