18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाईटेंशन तार पर गिरा पेड़, बिजली आपूर्ति ठप

ब्रह्मपुर : क्षेत्र में सोमवार की सुबह आयी आंधी-पानी से कई पेड़ उखड़ गये. गरीबों के झोंपड़ीनुमा घर भी हवा में उड़ जाने की खबर है. ब्रह्मपुर-चौरास्ता निमेज रोड में एक बबूल के पेड़ पर हाईटेंशन तार पर गिर गया. तार पर पेड़ गिरते ही बिजली में शॉट सर्किट हो गया. पूरे क्षेत्र की 12 […]

ब्रह्मपुर : क्षेत्र में सोमवार की सुबह आयी आंधी-पानी से कई पेड़ उखड़ गये. गरीबों के झोंपड़ीनुमा घर भी हवा में उड़ जाने की खबर है. ब्रह्मपुर-चौरास्ता निमेज रोड में एक बबूल के पेड़ पर हाईटेंशन तार पर गिर गया.
तार पर पेड़ गिरते ही बिजली में शॉट सर्किट हो गया. पूरे क्षेत्र की 12 घंटे बिजली गुल रही. वहीं निमेज, नैनीजोर रोड जाम हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से बबूल के पेड़ को काट कर हटा दिया गया जो दो घंटे तक इस रोड पर वाहनों की आवाजाही बाधित रहा. जेई मनमीत कुमार ने बताया कि आंधी-पानी के कारण डुमरांव से ब्रह्मपुर फीडर की सप्लाई लाइन में ढकाईच और गरहथा में 33 हजार वोल्ट की सप्लाई लाइन में इंसुलेटर भ्रष्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है, जिसकी मरम्मती का कार्य पूरा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें