बक्सर/धनसोई : अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना धनसोई थाना क्षेत्र के दिनारा-धनसोई पथ पर समहुआ पोखरा के समीप सोमवार की दोपहर घटी. हादसे में मरनेवाले किशोर की पहचान थाना क्षेत्र के छतुपुर गांव निवासी रामाशीष सेठ के 10 वर्षीय पुत्र मनजी कुमार के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक को छोड़कर भागने में कामयाब रहा. सड़क दुर्घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने घटनास्थल के समीप जाम लगा दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि आये दिन इस मार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है. क्षेत्र में ओवरलोडेड वाहन दिन-रात चलते रहते हैं.
पुलिस कभी कभार वाहनों की जांच करती है. सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग पर अड़े थे. सड़क जाम की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने लोगों को समझा कर करीब दो घंटे के बाद सड़क से जाम हटायी.