29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने किशोर को रौंदा, विरोध में जाम

बक्सर/धनसोई : अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना धनसोई थाना क्षेत्र के दिनारा-धनसोई पथ पर समहुआ पोखरा के समीप सोमवार की दोपहर घटी. हादसे में मरनेवाले किशोर की पहचान थाना क्षेत्र के छतुपुर गांव निवासी रामाशीष सेठ के 10 वर्षीय पुत्र मनजी कुमार के रूप में की […]

बक्सर/धनसोई : अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना धनसोई थाना क्षेत्र के दिनारा-धनसोई पथ पर समहुआ पोखरा के समीप सोमवार की दोपहर घटी. हादसे में मरनेवाले किशोर की पहचान थाना क्षेत्र के छतुपुर गांव निवासी रामाशीष सेठ के 10 वर्षीय पुत्र मनजी कुमार के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

वहीं घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक को छोड़कर भागने में कामयाब रहा. सड़क दुर्घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने घटनास्थल के समीप जाम लगा दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि आये दिन इस मार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है. क्षेत्र में ओवरलोडेड वाहन दिन-रात चलते रहते हैं.

पुलिस कभी कभार वाहनों की जांच करती है. सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग पर अड़े थे. सड़क जाम की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने लोगों को समझा कर करीब दो घंटे के बाद सड़क से जाम हटायी.

मनजी मूंगफली बेच घर जा रहा था : घटना के संबंध में बताया जाता है कि 10 वर्षीय मनजी गांव के समीप सड़क किनारे मूंगफली बेचने का काम करता था. सोमवार की दोपहर वह पैदल घर की ओर आ रहा था. ज्योंहि वह सड़क पार करने लगा कि विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक का चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. धनसोई थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में चालक के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ट्रकचालक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयासरत है. पुलिस ने ट्रक को मौके से जब्त कर लिया है. इधर घटना की जानकारी के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. सभी करीबी रिश्तेदार मौके पर पहुंचकर किशोर के शव से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें