हादसे के बाद ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
Advertisement
पुलिस को देख भाग रही स्काॅर्पियो ट्रैक्टर से टकरायी
हादसे के बाद ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना राजपुर/चौसा : थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर सिकरौल गांव के नजदीक प्रगति ईंट भट्ठा के पास तेज रफ्तार में आ रही एक स्काॅर्पियो ने खड़ी ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर के बाद स्कॉर्पियो के परखचे उड़ गये. इस घटना के बारे में जानकारी […]
राजपुर/चौसा : थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर सिकरौल गांव के नजदीक प्रगति ईंट भट्ठा के पास तेज रफ्तार में आ रही एक स्काॅर्पियो ने खड़ी ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर के बाद स्कॉर्पियो के परखचे उड़ गये. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि मोहनिया की तरफ से आ रही नीले रंग की स्काॅर्पियो ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण किसान तत्काल गाड़ी के पास पहुंचे. अभी ग्रामीण कुछ समझते कि तब तक गाड़ी चालक भीड़ का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गया.
ग्रामीणों ने जब गाड़ी के अंदर देखा तो शराब की पेटी रखी हुई थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी. इधर पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुछ ग्रामीणों ने इसमें रखे गये शराब को चुराने में भी कामयाब हो गये. सूचना पर पहुंची राजपुर पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी तथा उसमें रखी शराब की बोतलों को भी जब्त कर लिया. स्कॉर्पियो में 12 पेटी बांबे निर्मित व्हिस्की थी. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
वहीं जब्त वाहन के आधार पर पुलिस तस्करों का पता लगाने में जुटी हुई है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि देवल पुल के पास पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था. तभी उत्तरप्रदेश की सीमा से यह जैसे ही प्रवेश किया. बैरियर पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया लेकिन चालक तेज गति के साथ वहां से भागने लगा. पुलिस के जवानों ने भी पीछा किया, जिसके कारण सिकरौल पहुंचते ही स्कॉर्पियो ट्रैक्टर से जा टकरायी.
वहीं चालक भागने में सफल हो गया. विदित हो कि देवल पुल के पास सभी गाड़ियों की जांच की जाती है लेकिन इसके बाद भी गाड़ियों पर भारी मात्रा में शराब लादकर बिहार में लाया जा रहा है. अक्सर यहां से अधिकतर गाड़ीवाले पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाते हैं. शराब लाने का धंधा सिर्फ लग्जरी गाड़ियों में ही नहीं बल्कि इस सीमा से बिहार में आनेवाले गिट्टी लदे ट्रक और अन्य गाड़ियों से भी होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement