बक्सर : पुलिस की गिरती साख का फायदा उठाते हुए हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार की शाम एक लैंड ब्रोकर की हत्या गोली मारकर कर दी. घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली बांध के पास घटी. वहीं मौत की सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने एनएच 84 को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
सड़क जाम कर रहे लोग पुलिस के खिलाफ नाराजगी प्रकट कर रहे थे. बताया जाता है कि अहिरौली गांव का रहनेवाला चुन्नू चौबे मंगलवार की देर शाम बाइक से अपने गांव से बक्सर आ रहे थे. इसी बीच पहले से अहिरौली बांध पर घात लगाये अपराधियों ने गोली चलानी शुरू दी, जिसमें चुन्नू चौबे की मौत मौके पर ही हो गयी. घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे. तब तक अपराधी भाग गये थे. स्थानीय लोगों ने चुन्नू चौबे को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गये और एनएच 84 को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना और औद्योगिक थाना की पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी रही. औद्योगिक थानाध्यक्ष शेर असलम अंसारी ने बताया कि घटना के तत्काल बाद क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये हैं. मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया है.