19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुर की पांच बेटियाें ने सिपाही भर्ती परीक्षा में मारी बाजी

बगेनगोला : बेटियों का पंख खोल दो, उन्हें भी मुक्ताकाश में उड़ने की आजादी मिले तो अरमान की बुलंदियों को छू सकती हैं. बिहार सरकार द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्रह्मपुर की एक साथ पांच बेटियों ने बाजी मार ली हैं जो एक बड़ी उपलब्धि है. इस परीक्षा में एक भी लड़का उत्तीर्ण नहीं […]

बगेनगोला : बेटियों का पंख खोल दो, उन्हें भी मुक्ताकाश में उड़ने की आजादी मिले तो अरमान की बुलंदियों को छू सकती हैं. बिहार सरकार द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्रह्मपुर की एक साथ पांच बेटियों ने बाजी मार ली हैं जो एक बड़ी उपलब्धि है. इस परीक्षा में एक भी लड़का उत्तीर्ण नहीं हो सका है. गांववालों को इन बेटियों पर नाज है. ब्रह्मपुर की स्वेताशांजय कुमारी, रीचा कुमारी, ज्योति कुमारी, सुनीता कुमारी, निशा कुमारी ये पांचों लड़कियां सिपाही परीक्षा में बाजी मार ली हैं, जो ब्रह्मपुर के लिए शान है. परीक्षा पास कर अब ये सभी लड़कियां फिजिकल टेस्ट के लिए अपने आप को तैयार कर रही हैं.

प्रतिदिन सुबह फिल्ड में दौड़ लगाना व ऊंची कूद, गोला फेंकना आदि की प्रैक्टिस कर रही हैं. हालांकि इन लड़कियों के उत्साह को देखत हुए इनके पिता व भाई भी साथ दे रहे हैं ताकि इनका मनोबल ऊंचा बना रहे. इस संबंध में कुमारी निशा, सुनीता ने पूरी धैर्य के साथ कहा कि जिस तरह से हम पांचों लड़कियों ने लिखित परीक्षा पास की हैं उसी तरह से फिजिकल टेस्ट भी निकाल लेंगी. फिजिकल टेस्ट के लिए हमलोग अभी से तैयारी में जुट गये हैं. सुनीता कुमारी और निशा कुमारी, दोनों सगी बहने हैं.

पिता तेजनारायण प्रसाद, जो बिहार पुलिस में कार्यरत हैं. रीचा कुमारी, पिता हरिओम प्रसाद, छोटा मोटा होटल चलाते हैं. इसी से उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई लिखाई करायी और इस योग्य बनाया. स्वेताशांजय कुमारी, पिता पवन कुमार श्रीवास्तव, छोटा किराना दुकान चलाते हैं. शुरू से ही अपनी बेटी को बेटे की तरह मान दिये. प्रतिदिन साथ में फील्ड में ले जाना, खेलकूद , योगा आदि का ट्रेनिंग देते थे. स्वेताशांजय का भाई विक्की कुमार जो खुद एक कबड्डी का खिलाड़ी है. सिपाही भर्ती परीक्षा 22 अक्तूबर 2017 को आयोजित हुई थी, जिसका रिजल्ट 22 फरवरी 2018 को प्रकाशित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें