19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीकांड में चिलहरी मुखिया सहित शिक्षक गिरफ्तार

डुमरांव : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गोलीकांड में पुलिस ने मुखिया सहित एक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 14 फरवरी की शाम फुटबॉलर मृतक मृत्युंजय राय के पिता तेज नारायण राय को गोली मारी गयी थी, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. पीड़ित का इलाज पटना में चल […]

डुमरांव : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गोलीकांड में पुलिस ने मुखिया सहित एक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 14 फरवरी की शाम फुटबॉलर मृतक मृत्युंजय राय के पिता तेज नारायण राय को गोली मारी गयी थी, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. पीड़ित का इलाज पटना में चल रहा है. इस मामले में पीड़ित के फर्द बयान पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. इसके साथ ही दो अज्ञात भी शामिल हैं.

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया बबीता देवी व शिक्षक रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपित जितेंद्र राय उर्फ मुन्ना, अनीश कुमार उर्फ लाला, मिथिलेश कुमार, रजनीश कुमार, आकाश कुमार उर्फ अमन, अभिषेक कुमार उर्फ गोलू और मुखिया बबीता देवी सहित दो अज्ञात शामिल हैं. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विनोद सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रताप सागर में चार लोग पहुंचे और तेज नारायण राय से मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाये.

इसके बाद तेज नारायण अपने भतीजे अमित के साथ घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में आकाश, अभिषेक व जितेंद्र ने गोली मार दी. मामले को दर्ज कर ओपी पुलिस अनुसंधान में लग गयी है. थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.

पीड़ित के बयान पर पुलिस ने सात नामजद व दो अज्ञात पर दर्ज की प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें