सुविधा. दानापुर-मुगलसराय के बीच नहीं है एक भी फूड प्लाजा, 15 को डीआरएम करेंगे उद्घाटन
Advertisement
फूड प्लाजा तैयार, अब व्यंजनों का इंतजार
सुविधा. दानापुर-मुगलसराय के बीच नहीं है एक भी फूड प्लाजा, 15 को डीआरएम करेंगे उद्घाटन बक्सर : रेलवे अपने यात्रियों को अब स्वादिष्ट व्यंजन परोसेगा. शुरुआत में ऐसी व्यवस्था बक्सर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर की गयी है. आनेवाले समय में रेलवे इसे अन्य महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर करने जा रही है. […]
बक्सर : रेलवे अपने यात्रियों को अब स्वादिष्ट व्यंजन परोसेगा. शुरुआत में ऐसी व्यवस्था बक्सर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर की गयी है. आनेवाले समय में रेलवे इसे अन्य महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर करने जा रही है. बक्सर रेलवे स्टेशन पर फूड प्लाजा रेल यात्रियों के लिए बनकर तैयार हो गया है. 15 फरवरी को डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर इसका उद्घाटन करेंगे. इसके साथ यहां के यात्रियों को सस्ते दर पर खाना मिलेगा. फूड प्लाजा बनने के बाद बक्सर में बड़े स्टेशनों की तर्ज पर सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. दानापुर से मुलगसराय के बीच एक भी फूड प्लाजा नहीं है.
ऐसे में बक्सर स्टेशन पर फूड प्लाजा बनने के बाद यात्रियों को बाहर खाना खाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. उन्हें सस्ते दर पर खाना मिलेगा. फूड प्लाजा के प्रोपराइटर कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. फूड प्लाजा का रास्ता प्लेटफॉर्म संख्या एक से एवं स्टेशन के बाहर से भी बनाया गया है. यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है. 15 फरवरी को डीआरएम इसका उद्घाटन करेंगे. साथ ही उसी दिन से यात्रियों को खाना मिलेगा. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों में खाना उपलब्ध कराया जायेगा.
आईआरटीसी की साइट पर बुक करा सकते हैं खाना : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते ही आईआरटीसी की साइट पर खाना बुक करने की सुविधा उपलब्ध करायी है. इसके लिए यात्रियों को आईआरटीसी की साइट पर जाकर फूड प्लाजा पर क्लिक कर जिस स्टेशन पर खाना लेना है. उस स्टेशन का कोड डालकर पर बुक कर सकते हैं. साथ ही एक नंबर 1323 या 7258918989 पर कॉल कर अपना खाना बुक करा सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को अपना बोगी नंबर और सीट नंबर बताना होगा. फूड प्लाजा का कर्मचारी खाना सीट पर पहुंचा देगा.
दानापुर-मुगलसराय के बीच पहला होगा फूड प्लाजा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड में एक भी फूड प्लाजा नहीं है. बक्सर स्टेशन पर पर पहला फूड प्लाजा होगा. फूड प्लाजा बनने से बक्सर सहित यूपी के कुछ जिले के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. वहीं अभी आरा में जमीन को लेकर सोच विचार किया जा रहा है.
फूड प्लाजा पर मिलेगा लिट्टी-चोखा : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आईआरटीसी ने लिट्टी-चोखा यात्रियों को उपलब्ध करा रहा है. प्रोपराइट कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों को लिट्टी-चोखा बहुत पसंद आता है. इसको देखते हुए यह शुरुआत की जा रही है.
खाना व नाश्ते की दर
पानी 15 रुपये प्रति बोतल
चाय 10 रुपये प्रति कप
कॉफी 15 रुपये प्रति कप
जूस 50 रुपये प्रति ग्लास
समोसा 10 रुपये प्रति पीस
क्रिम रोल 20 रुपये प्रति पीस
लस्सी 50 रुपये प्रति ग्लास
गुलाब जामुन 12 रुपये प्रति पीस
रसगुला 12 रुपये प्रति पीस
दही 30 रुपये
लिट्टी-चोखा 50 रुपये
छोले भटोरे 70 रुपये
हैदराबादी बिरयानी 160 रुपये
स्पेशल थाली 140 रुपये प्रति थाली
नोट: सामान का रेट रेलवे फूड प्लाजा के अनुसार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement