तकनीकी कारणों से सिग्नल हुआ था रेड
Advertisement
राजधानी के आते ही सिग्नल हुआ लाल, हादसा टला
तकनीकी कारणों से सिग्नल हुआ था रेड चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान मेमो देकर राजधानी एक्सप्रेस को किया गया रवाना चौसा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के चौसा स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया. अचानक लगे ब्रेक से […]
चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
मेमो देकर राजधानी एक्सप्रेस को किया गया रवाना
चौसा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के चौसा स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया. अचानक लगे ब्रेक से यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्री सहम गये. बताया जाता है कि रविवार की रात िदल्ली से चलकर राजेंद्रनगर को जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस चौसा स्टेशन से जैसी ही गुजरी और आगे बढ़ी तो पश्चिमी गुमटी के पास अचानक सिग्नल लाल हो गया. सिग्नल लाल देखकर ड्राइवर ने अचानक इंमरजेंसी ब्रेक लगा दी. जैस ही ब्रेक लगाया चक्का से धुआं निकलने लगा. अचानक लगे ब्रेक से यात्रियों में हड़कंप मच गया.
वहीं ट्रेन में तैनात स्कार्ट पार्टी मामले की जांच करनी शुरू कर दी. इसके बाद ड्राइवर ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. करीब दस मिनट के बाद मेमो देकर राजधानी एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना किया गया. वहीं करीब एक घंटे बाद सिग्नल को ठीक कर परिचालन को सुचारु रूप से चालू किया गया. रेल कर्मी ने बताया कि तकनीकी खामियों के चलते सिग्नल लाल हो गया था. राजधानी को मेमो देकर आगे के लिए रवाना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement