18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे बाद भी महिला की सिर कटी लाश की पहचान नहीं

राजपुर के हरपुर पुल के समीप टुकड़ों में मिला था शव बक्सर : राजपुर में एक महिला की मिली सिरकटी लाश की पहचान 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं कर पायी है. महिला की हत्या किसने और क्यों कि इससे संबंधित कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है. मृतका की पहचान को […]

राजपुर के हरपुर पुल के समीप टुकड़ों में मिला था शव
बक्सर : राजपुर में एक महिला की मिली सिरकटी लाश की पहचान 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं कर पायी है. महिला की हत्या किसने और क्यों कि इससे संबंधित कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है. मृतका की पहचान को लेकर पुलिस ने अपने कई गुप्तचरों को लगाया है.
राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान को लेकर सीमावर्ती जिलों की पुलिस से संपर्क साधा गया है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी मृतका की तस्वीर को अपलोड किया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि महिला की तस्वीर सभी थानों में भेज दी गयी है. साथ ही आसपास के जिलों से भी सहयोग लिया जा रहा है. पुलिस के अनुसार ऐसा लगता है कि महिला की हत्या कहीं दूसरी जगह की गयी है और लाश को हरपुर पुल के पास फेंक दिया गया है. उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की हत्या का खुलास हो सकता है.
बता दें कि 26 जनवरी की सुबह राजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर पुल के समीप तियरा नाले में एक अज्ञात महिला का सिर मिला. वहीं उसका अर्धनग्न शरीर चौसा नहर के हरपुर पुल के फाल में बहता हुआ मिला. माना जा रहा है कि महिला के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है. उसके बाद धारदार हथियार से उसकी हत्या कर नाले में फेंक दिया गया था. पुलिस के अनुसार मामले की जांच को लेकर रोहतास पुलिस से भी मदद ली जा रही है. बता दें कि नहर में तैरती लाश की जानकारी के बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी थी. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी करीबी द्वारा युवती को विश्वास में लेकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें