आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
Advertisement
बाल विवाह के आरोपित हाजिर नहीं हुए तो होगी कुर्की-जब्ती
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी बक्सर : बाल विवाह मामले पर एसपी राकेश कुमार सख्त हैं. एसपी के निर्देश के बाद एक टीम का गठन कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस को अब तक सफलता हासिल नहीं हो पायी है. पुलिस आरोपितों के रिश्तेदारों […]
बक्सर : बाल विवाह मामले पर एसपी राकेश कुमार सख्त हैं. एसपी के निर्देश के बाद एक टीम का गठन कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस को अब तक सफलता हासिल नहीं हो पायी है. पुलिस आरोपितों के रिश्तेदारों पर भी नजर बनाये हुए है. नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया कि एसपी के निर्देश के बाद एक टीम का गठन कर मठिला गांव और रोहतास के अनार गांव में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपित अपना घर छोड़कर फरार हो गये हैं.
सभी के रिश्तेदारों पर पुलिस नजर बनाये हुए है. उन्होंने बताया कि अगर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उनकी संपत्ति जब्त की जायेगी. बता दें कि 22 जनवरी को रामरेखा घाट पर एक नाबालिग किशोरी की शादी हुई थी. खबर लिखे जाने पर एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर थानाध्यक्ष को मामला दर्ज करने के आदेश दिया था, जिसमें दूल्हा अरविंद कुमार, अगुआ राजेंद्र सिंह, लड़की का मामला मुन्ना भर के खिलाफ नगर थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
बता दें कि शादी के बाद मीडिया में खबर आने पर स्थानीय पुलिस व जिले के वरीय अधिकारी हरकत में आये. जब परिजन घटना में अपने को फंसता हुआ देखे तो वे घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से ऐसे शादी करनेवाले अन्य लोगों में डर का माहौल कायम हो गया है. गांव में इस बाद की काफी चर्चा हो रही कि अब तो इस तरह की शादी करने व कराने पर जेल ही जाना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement