बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र का दलसागर गांव बुधवार को दो पक्षों की आपसी रंजिश में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. अचानक हुई फायरिंग से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से खोखा बरामद हुआ है. इस मामले में दीपक कुमार ने झुन्ना मिश्रा समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
दलसागर में कई राउंड फायरिंग
बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र का दलसागर गांव बुधवार को दो पक्षों की आपसी रंजिश में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. अचानक हुई फायरिंग से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से खोखा बरामद हुआ है. इस मामले में दीपक कुमार ने झुन्ना मिश्रा समेत अन्य […]
पुलिस मामले की जांच करते हुए नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, चौसा निवासी दीपक कुमार ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता था. गत दिनों चौसा के ही रहने वाले झुन्ना मिश्रा को सेवा केंद्र चलाने के लिए दिया था, जिसकी राशि का भुगतान झुन्ना द्वारा नहीं किया गया था. इसी को लेकर दोनों में अनबन चल रही थी. बुधवार को दीपक दलसागर के रहनेवाले मोहित कुशवाहा के यहां पहुंचा था, जहां झुन्ना मिश्रा पहले से मौजूद था. इसी दौरान दोनों में कहासुनी हुई,
जिसके बाद मामला फायरिंग तक जा पहुंचा. दोनों पक्षों द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गयी. इससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस मामले की जांच करते हुए घटना में शामिल नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं इस घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है.
आपसी रंजिश में भिड़े दो पक्ष
मौके पर पहुंची पुलिस, घटनास्थल से खोखा बरामद
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, छापेमारी जारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement