18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात तीन घरों से लाखों की चोरी, दर्ज करायी प्राथमिकी

डुमरांव, चौसा और ब्रह्मपुर में चोरों ने दिया घटना को अंजाम डुमरांव/चौसा/ब्रह्मपुर : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के डीके कॉलेज रोड में चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ करीब दो लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना के समय गृहस्वामी अपने रिश्तेदार के घर गया था. इस मामले में पीड़ित ने अज्ञात […]

डुमरांव, चौसा और ब्रह्मपुर में चोरों ने दिया घटना को अंजाम

डुमरांव/चौसा/ब्रह्मपुर : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के डीके कॉलेज रोड में चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ करीब दो लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना के समय गृहस्वामी अपने रिश्तेदार के घर गया था. इस मामले में पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिक दर्ज करायी है. पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. घटना को लेकर बताया जाता है कि कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका दीया गांव निवासी श्रीकृष्ण ठाकुर के पुत्र सुरेश ठाकुर डीके कॉलेज रोड के मुस्तफापुर मुहल्ले में मकान बनाकर परिजनों के साथ रहता है. 22 दिसंबर को गृहस्वामी अपने मकान में ताला बंद कर रिश्तेदार के घर गया था.
23 दिसंबर को जब घाट लौटा तो दरवाजे का ताला टूटा था. जब परिजन अंदर गये तो घर में रखा सामान गायब था. यह देख परिजनों में अफरातफरी मच गयी. पीड़ित ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने अटैची और बक्से का ताला तोड़ सोने के गहने, 20 हजार नकदी, जरूरी कागजात सहित कीमती कपड़ों की चोरी कर ली, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये बतायी जाती है.
थानाध्यक्ष कुणाल चंद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
घर में सोये रहे लोग, सामान ले भागे चोर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी पंचायत स्थित मोहनपुरवां गांव में रविवार की रात चोरों ने एक घर का ताला तोड़ कर नकदी समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इसकी जानकारी घरवालों को तब हुई जब वे सुबह में निंद से जागे. बताया जा रहा है कि मोहनपुरवां गांव के बच्चालाल राजभर का पूरा परिवार रविवार की रात खाना खाकर घरों में सोया हुआ था तभी मध्य रात्रि के बाद चोरों ने मकान में घुसकर जिस घर में कीमती सामान था उसका ताला तोड़कर बक्सा ले भागे और बक्से में रखे 5000 नकद रुपये, परिधान व सोने-चांदी के कीमती आभूषण समेत करीब 50 हजार की संपत्ति निकालकर बक्से को गांव के बाहर बधार में फेंक दिये. जब सुबह घर के लोग जगे तो देखा कि घर का ताला टूटा है और बक्सा गायब है. इसकी सूचना गृहस्वामी के द्वारा पुलिस को दे दी गयी है.
लाखों के आभूषण पर चोरों ने फेरा हाथ : ब्रह्मपुर प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में रविवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के गहने पर हाथ फेर दिया. प्राप्त सूचना के अनुसार रामप्रवेश चौधरी की पत्नी प्रेमलता देवी अपने घर का ताला बंद कर दूसरे के घर में सोयी थीं. इस बीच चोरों ने मौका पाकर घर का ताला तोड़ लाखों रुपये का गहना चोरी कर लिया. इस संबंध में प्रेमलता देवी द्वारा ब्रह्मपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें