अप व डाउन की ब्रह्मपुत्र चल रही है 15 घंटे लेट
Advertisement
कोहरे से लगा रफ्तार पर ब्रेक, दो दर्जन ट्रेनें लेट
अप व डाउन की ब्रह्मपुत्र चल रही है 15 घंटे लेट बक्सर : घने कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. साथ ही ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है. इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. करीब दो दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब पांच घंटे से लेकर […]
बक्सर : घने कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. साथ ही ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है. इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. करीब दो दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब पांच घंटे से लेकर 15 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं, रेलवे ने कई ट्रेनों को लेट होने के चलते रद्द भी कर दिया है. बुधवार को लंबी दूरी की लगभग एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं. वहीं, पैसेंजर ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंचीं. पैसेंजर ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
अप और डाउन की ट्रेनों की लेटलतीफ से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा डाउन की ट्रेनें लेट से चल रही हैं. दिल्ली से चलकर गुवाहाटी को जानेवाली ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से 15 घंटे की देरी से गुरुवार की सुबह बक्सर स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, गुवहाटी से चलकर दिल्ली को जानेवाली अप ब्रह्मपुत्र मेल भी अपने निर्धारित समय से 15 घंटे की देरी से गुरुवार की सुबह पहुंचेगी. साथ ही अप और डाउन की फरक्का एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से 10 घंटे से लेकर 14 घंटे की देरी से चल रही है. दोनों ट्रेनों के बुधवार की रात तक बक्सर स्टेशन पहुंचने की संभावना जतायी गयी है. वहीं, अप और डाउन की नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से पांच से लेकर 10 घंटे की देरी से बक्सर पहुंची. अप और डाउन की श्रमजीवी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्सप्रेस, सूरत भागलपुर एक्सप्रेस, पंजाब मेल समेत कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंचीं. वहीं, लगभग आधा दर्जन ट्रेनों को रेलवे ने घने कोहरे को देखते हुए रद्द कर दिया है.
अप की ट्रेनें विलंब
ब्रह्मपुत्र मेल 15 घंटे
फरक्का एक्सप्रेस 14 घंटे
नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस 12 घंटे
गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक 10 घंटे
पंजाब मेल 04 घंटे
पटना मुगलसराय पैसेंजर 03 घंटे
डाउन की ट्रेनें विलंब
ब्रह्मपुत्र मेल 15 घंटे
फरक्का एक्सप्रेस 10 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 10 घंटे
अजीमाबाद एक्सप्रेस 07 घंटे
भागलपुर लोकमान्य तिलक 05 घंटे
मगध एक्सप्रेस 04 घंटे
राजेंद्रनगर लोकमान्य तिलक 03 घंटे
मुगलसराय पटना पैसेंजर 02 घंटे
मुगलसराय रेलखंड की दो ट्रेनें रद्द
डुमरांव : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर कोहरे का का व्यापक असर पड़ा है. इस रूट की दो ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं, जबकि आधा दर्जन ट्रेनें पांच से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बुधवार को डुमरांव रेलवे स्टेशन पर दोपहर तक कोई ट्रेनें नहीं होने से यात्री परेशान दिखे.
बढ़ती ठंड और तेज हवा के बाद भी स्टेशन पर खुले आसमान के नीचे यात्रियों का जमावड़ा लगा था. कई यात्रियों ने बताया कि डाउन में आनंद विहार एक्सप्रेस और अप में सियालदह-बनारस एक्सप्रेस के रद्द होने से परेशानी बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement