डुमरांव : समान काम, समान वेतन की लड़ाई में अपने अधिकारों को पाने के लिए बिहार सरकार दायर द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी को वापस लेने की मांग के तहत बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत 24 दिसंबर, 2015 को नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज के विरोध में संघर्ष दिवस मनाया जायेगा.
Advertisement
संघर्ष दिवस पर शिक्षक संघ करेगा विरोध-प्रदर्शन, दी चेतावनी
डुमरांव : समान काम, समान वेतन की लड़ाई में अपने अधिकारों को पाने के लिए बिहार सरकार दायर द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी को वापस लेने की मांग के तहत बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत 24 दिसंबर, 2015 को नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज के विरोध में संघर्ष दिवस मनाया […]
संघर्ष दिवस पर प्रखंडस्तरीय कार्यक्रम के तहत डुमरांव प्रखंड पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जायेगा. 24 दिसंबर, 2015 को अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर बिहार सरकार ने बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज कार्रवाई थी, जिसे हम शिक्षक संघर्ष दिवस के रूप इस दिन को याद करते हैं.
सरकार पटना उच्च न्यायालय के आदेश के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है, जो सरासर गलत है. एक तरफ सरकार न्याय की बात करती है तो दूसरी तरफ शिक्षकों के हित में मिले न्याय के खिलाफ है, जिसे हम शिक्षक कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि हम शिक्षक अपने हक के लिए न्यायालय तथा सड़क दोनों तरफ से सरकार से लड़ाई लड़ेंगे और अपने अधिकार को पाकर ही दम लेंगे.
सरकार सुप्रीम कोर्ट में भी हारेगी और अपने कार्यकाल को इतिहास में काला अध्याय के रूप में दर्ज करायेगी. प्रखंड अध्यक्ष ने सातवां वेतन, पे फिक्शेसन के बारे में सोमवार को बीईओ से मुलाकात की जिस पर अधिकारी ने सार्थक सहयोग की बात कही. 17 दिसंबर को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए निर्णय के अनुसार यह कार्यक्रम पूरे बिहार में किया जायेगा.
शिक्षकों में जयकुमार, रमेश यादव, गायत्री सिन्हा, हीरालाल शर्मा, अजीत सिंह, संजय कुमार, शशिलता, संजय राम, संजय यादव, जयप्रकाश यादव ने हक की लड़ाई की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement