बक्सर : देश में विषमता बढ़ती जा रही है. दिन-प्रतिदिन शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो रही है. राजनीतिक क्षेत्र में लोग अपनी मर्यादाओं को भूलकर अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग कर रहे हैं. देश आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है. उक्त बातें समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र बागी ने प्रेसवार्ता के दौरान शुक्रवार को कहीं.
उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में युवा पीढ़ी अपराध की तरफ अग्रसर हो रही है. किसानों को उनके फसलों का सही मूल्य नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर रहे हैं. लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को दुनिया का सबसे सुंदर व्यवस्था माना गया है लेकिन दुर्भाग्य है कि भारत की राज सत्ता को भोग विलास और दौलत संग्रह का केंद्र मान लिया गया है. राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार सिर्फ उन्हें अपनी कुर्सी की पड़ी है. इस मौके पर राष्ट्रीय लोक चेतना मंच के मिथिलेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.