बक्सर : जालसाजी के मामले में नगर थाना पुलिस ने बसपा नेता सह विधानसभा प्रत्याशी सरोज राजभर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने नेता को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बसपा नेता सरोज राजभर पर सिविल लाइन निवासी मनोज कुमार सिंह ने जून माह में जालसाजी का मामला दर्ज कराया था. दिये गये आवेदन में आवेदक ने आरोप लगाया था कि जमीन देने के नाम पर उससे नौ लाख रुपये लिये थे.
जमीन नहीं मिलने पर रुपये लौटाने की बात कही गयी तो बसपा नेता आनाकानी करने लगे. दबाव के बाद उन्होंने दो चेक दिया, जिसमें एक आठ लाख 50 हजार रुपये और एक चेक 50 हजार रुपये का दिया था. चेक जब खाते में डाला गया तो बाउंस हो गया. इसके बाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से बसपा नेता फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई थी. शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया. विदित हो कि इसके पहले बसपा नेता पर जानलेवा हमला भी किया गया था, जिसमें वो बाल-बाल बच गये थे.