दर्दनाक. एनएच पर हुआ हादसा, बोलेरों के उड़े परखचे, बैंक मैनेजर की हालत गंभीर
Advertisement
टैंकलॉरी-बोलेरो में भिड़ंत, चार बैंककर्मी जख्मी
दर्दनाक. एनएच पर हुआ हादसा, बोलेरों के उड़े परखचे, बैंक मैनेजर की हालत गंभीर बक्सर : एनएच 84 पर बुधवार की रात टैंकलॉरी और बोलेरो के बीच सीधी टक्कर में ब्रह्मपुर स्टेट बैंक के मैनेजर शंभूनाथ सिंह, कैशियर सुरेंद्र प्रसाद एवं फील्ड अफसर विनय कुमार तथा चालक विजय कुमार जख्मी हो गये. हादसे के वक्त […]
बक्सर : एनएच 84 पर बुधवार की रात टैंकलॉरी और बोलेरो के बीच सीधी टक्कर में ब्रह्मपुर स्टेट बैंक के मैनेजर शंभूनाथ सिंह, कैशियर सुरेंद्र प्रसाद एवं फील्ड अफसर विनय कुमार तथा चालक विजय कुमार जख्मी हो गये. हादसे के वक्त सभी सरकारी गाड़ी से बक्सर मीटिंग से वापस ब्रह्मपुर लौट रहे थे. घटना के बाद एनएच पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करायी, जहां शाखा प्रबंधक शंभूनाथ सिंह की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गये.
मीटिंग में बक्सर आये थे बैंककर्मी : बुधवार को बक्सर में बैंकर्सों की बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें भाग लेने के लिए ब्रह्मपुर स्टेट बैंक के मैनेजर अपने कर्मियों के साथ बोलेरो गाड़ी से आये हुए थे. मीटिंग खत्म होने के बाद सभी बोलेरो से वापस ब्रह्मपुर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही टैंकलॉरी का टायर फटने से अनियंत्रित होकर बोलेरो में टक्कर मार दी, जिसमें बैंक मैनेजर शंभूनाथ सिंह, कैशियर सुरेंद्र प्रसाद एवं फील्ड अफसर विनय कुमार तथा चालक विजय कुमार जख्मी हो गये.
समय से पहुंची पुलिस तो बची सबकी जान : यह हादसा एनएच 84 के औद्योगिक थाना से महज कुछ ही दूरी पर हुआ था. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां से सभी घायलों को इलाज के लिए अपने वाहन से अस्पताल में भर्ती करायी. हादसा इतना जबर्दस्त था कि किसी के बचने की उम्मीद काफी कम थी. पुलिस ने समय से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करायी, जहां बैंक कर्मियों की जान बची.
बैंक का कामकाज हुआ प्रभावित : बैंक मैनेजर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण गुरुवार को ब्रह्मपुर एसबीआई 12:00 बजे तक बंद रहा. दूर-दूर से सैकड़ो लोग बैंक के कामकाज से इकट्ठा हुए थे, जो बैंक को बंद देकर हंगामा करने लगे लेकिन बाद में वस्तुस्थिति को जानकर लोगों ने सहानुभूति प्रकट की. बाद में बैंक कर्मचारियों द्वारा बैंक खोला गया लेकिन काम पूर्णत: ठप रहा.
तीन घंटे तक लगा रहा जाम : हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर जाम लग गया, जिससे सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. बाद में प्रशासन के कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया. इस दौरान कई वाहन भी घंटों जाम में फंसे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement