बक्सर कोर्ट : अपहरण के मामले में पुलिस की बढ़ते दबिश के कारण युवक ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में जब मामला पहुंचा तो अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का निकला. प्रेमिका ने भी सरेंडर किया जिसके बाद धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया गया. डुमरांव थाना के चरमुटिया इनार की रहनेवाली 17 वर्षीय युवती अपने घर से यह कहकर निकली कि वह इंटर की परीक्षा देने के लिए सुमित्रा महिला महाविद्यालय जा रही है. शाम को जब अपने घर वापस नहीं लौटी तो घरवालों ने उसकी तलाश करनी शुरू की.
बाद में 18 नवंबर को किशोरी के परिजनों ने डुमरांव थाना में कांड संख्या 342/2017 दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी लड़की को नथुनी के बाग का रहनेवाला युवक सुरेश यादव ने शादी के लिए अपहरण कर लिया है जो पूर्व में भी युवती को राह चलते छेड़ा करता था. इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी, लेकिन गुरुवार को नाटकीय ढंग से प्रेमी जोड़ों ने न्यायालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. न्यायालय द्वारा युवक को सरेंडर करने के साथ ही जेल भेज दिया गया. वहीं युवती का 164 के तहत बयान दर्ज किया गया.