दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पैसेंजर ट्रेन गुजरी ही थी कि अचानक डुमरांव में अप लाइन की पटरी टूट गयी. इसके बाद अप का परिचालन एक घंटे तक रोक दिया गया. पटरियों की मरम्मत कराने के बाद परिचालन सुचारू रूप से बहाल हो सका.
बक्सर/डुमरांव : डुमरांव स्टेशन के समीप पटरी टूटने की वजह से बुधवार को अप लाइन का परिचालन बाधित रहा. एक घंटे तक परिचालन बाधित रहने के कारण गरीब रथ एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. मरम्मत का कार्य समाप्त होने के बाद रेल यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका.
मुगलसराय से चलकर पटना तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जैसे ही डुमरांव स्टेशन को क्रॉस की अचानक तेज आवाज के साथ पटरी टूट गयी. जैसे ही इसकी आवाज गार्ड को लगी गार्ड ने इसकी सूचना चालक को दी. चालक ने स्टेशन मास्टर को बताया. इसके बाद कोई न हादसा न हो इसके लिए एक घंटे तक ब्लॉक लगा दिया गया. सुबह के आठ बजे के आसपास की घटना बतायी जाती है. जैसे ही इसकी सूचना रेल महकमे को मिली सबके होश उड़ गये.
घटना के वक्त अप में गरीब रथ एक्सप्रेस गुजरने वाली थी. उसे डुमरांव स्टेशन पर ही रोक दिया गया. स्टेशन मैनेजर सचिन चंद्रा ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के बाद पटरी टूटी थी. जिसे बाद में ठीक कर लिया गया. एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा.