सतना से मुजफ्फरपुर जा रहा था ट्रक, मिर्जापुर के रहनेवाले हैं चालक व खलासी
बक्सर/नावानगर : सोनवर्षा ओपी के एनएच 30 स्थित पिपराढ़ गांव के समीप अहले सुबह साढ़े तीन बजे खेरा नदी पुल से अनियंत्रित होकर एक ट्रक 30 फुट नीचे नदी में गिर गया, जिससे ट्रक चालक व खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर चालक व खलासी को निजी चिकित्सालय में इलाज कराया. चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए दोनों को आरा रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, ट्रक मध्य प्रदेश के सतना शहर से मुरगी दाना लोड कर मुजफ्फरपुर जा रहा था, तभी खेरा नदी पुल पार करते वक्त ट्रक चालक को हल्की झपकी आ गयी. इसी बीच ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 30 फुट नीचे गिर नदी के किनारे जा लगा. घटना में चालक राजेश मौर्य व उसका खलासी झामलाल मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गये. ट्रक मौर्या ट्रांसपोर्ट की है.
घटना के वक्त ट्रांसपोर्ट के अन्य ट्रकें भी साथ में थे, जिनके ड्राइवर व खलासियों के साथ दोनों घायलों को आरा के लिए रेफर किया गया. ट्रक चालक व खलासी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है.