18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी चार शिक्षक नहीं पहुंचे विद्यालय

बीईओ ने काटी हाजिरी कहा, होगी विभागीय कार्रवाई केसठ : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दक्षिण डेरा केसठ में शुक्रवार को दूसरे दिन भी चार शिक्षक नहीं पहुंचे. जिसे देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जिले के अधिकारियों और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शोएब अंसारी को दी. सूचना मिलते […]

बीईओ ने काटी हाजिरी कहा, होगी विभागीय कार्रवाई

केसठ : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दक्षिण डेरा केसठ में शुक्रवार को दूसरे दिन भी चार शिक्षक नहीं पहुंचे. जिसे देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जिले के अधिकारियों और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शोएब अंसारी को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बीईओ ने अनुपस्थित शिक्षकों की हाजिरी काट दी.
बीईओ ने कहा कि बिना सूचना के गायब रहने वाले शिक्षकों का वेतन काटा जायेगा. स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी. इसके बाद विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर आश्वासन मिला है.
इसके बाद भी शिक्षकों में सुधार नहीं हुआ तो जिला पदाधिकारी और शिक्षामंत्री से शिकायत की जायेगी. ग्रामीणों ने गुरुवार को भी पांच शिक्षकों में से चार शिक्षक गायब होने पर चार घंटे तक जमकर हंगामा किया था. इसके बावजूद भी शिक्षकों में कोई सुधार नहीं हुआ. एक शिक्षक मुन्ना प्रसाद एक कमरे में सभी बच्चों को बैठाकर पढ़ा रहे थे. शिक्षकों ने स्कूल नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें