बक्सर कोर्ट : राष्ट्रीय लोक अदालत नौ दिसंबर को लगायी जायेगी. अदालत में जिले के कई पुराने मामलों का निबटारा होगा. इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके सफल आयोजन को लेकर कई बार बैठक की गयी, जिसमें सभी बैंकर्स तथा थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया गया है कि नोटिस का तामील ज्यादा-से-ज्यादा कराएं, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ लोग उठा सकें. गत दिनों जिला विधिक सेवा सदन में प्राधिकार के सचिव मौसमी सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी थी,
जिसमें यह निर्देश दिया गया था कि थाने से संबंधित मामलों के निबटारे को लेकर पक्षकारों को समय से नोटिस भेजा जाये ताकि बिना खर्च के मुकदमे का निबटारा हो सके. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पुराने मामलों का निबटारा किया जायेगा. यह एक ऐसा मंच है जहां बिना खर्चे के मामलों का निबटारा आपसी सुलह और समझौते के तौर पर होता है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी थी जहां कई मामलों का निबटारा हुआ था.