विभिन्न योजनाओं को लेकर बीडीओ ने की बैठक
Advertisement
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए करें प्रचार
विभिन्न योजनाओं को लेकर बीडीओ ने की बैठक केसठ : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को विभिन्न योजनाओं को लेकर बैठक हुई .बैठक की अध्यक्षता बीडीओ स्मृति ने की. दिनभर बारी-बारी से बैठकों का दौर चलता रहा. सात निश्चय योजनाओं के तहत वार्ड में होनेवाले विकास कार्यों को लेकर वार्ड सदस्यों के साथ चर्चा […]
केसठ : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को विभिन्न योजनाओं को लेकर बैठक हुई .बैठक की अध्यक्षता बीडीओ स्मृति ने की. दिनभर बारी-बारी से बैठकों का दौर चलता रहा. सात निश्चय योजनाओं के तहत वार्ड में होनेवाले विकास कार्यों को लेकर वार्ड सदस्यों के साथ चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि हर घर जल और पक्की गली समेत अन्य सात निश्चय के योजनाओं को लागू करना है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास करना चाहती है. इसके बाद आर्थिक हल युवाओं को बल को लेकर प्रचार-प्रसार करने को लेकर निर्देश दिया.
बीडीओ ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए युवाओं को बताएं और उन्हें इसका लाभ लेने को कहें. वहीं शौचालय निर्माण और उपयोग करने के अलावे सुबह-शाम निगरानी करने का निर्देश दिया. इसके बाद बीएलओ के साथ बैठक हुई. बैठक में मतदाता पुनरीक्षण के जांच व सत्यापन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, मुखिया धनंजय कुमार, अजय कुमार विक्रांत, सुनील कुमार, कामता प्रसाद सिंह, अखिलेश कुमार, मुस्ताक अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement