बक्सर : जिले के जयप्रकाश नारायण बस स्टैंड में रूट चार्ट और किराया निर्धारण का बोर्ड नहीं लगाया गया है. इस कारण वाहनचालक यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूलते हैं. इसे लेकर प्रतिदिन यात्री एवं वाहनचालकों के बीच तू-तू-मैं-मैं भी होती है. यात्रियों को सही किराये की जानकारी नहीं मिल पाती है. प्रतिदिन बस पड़ाव से दो हजार यात्री अलग-अलग जगहों पर जाने के लिए यात्रा करते हैं. जो पहले से फिक्स किराये के अनुसार ही किराया देने को मजबूर हैं.
यात्रियों को किराये की सही जानकारी नहीं मिलने के कारण वाहनचालक उन्हें अपनी मनमानी का शिकार बनाते हैं. इसे लेकर यात्रियों ने कई बार जिला प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन इन वाहनचालकों पर अब तक इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. इस स्टैंड से राजपुर, धनसोई, सासाराम, आरा तथा भभुआ, टाटा की गाड़ियां चलती हैं. किराया निर्धारण का चार्ट नहीं होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.