17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस पड़ाव में नहीं है किराया चार्ट, यात्री होते हैं परेशान

बक्सर : जिले के जयप्रकाश नारायण बस स्टैंड में रूट चार्ट और किराया निर्धारण का बोर्ड नहीं लगाया गया है. इस कारण वाहनचालक यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूलते हैं. इसे लेकर प्रतिदिन यात्री एवं वाहनचालकों के बीच तू-तू-मैं-मैं भी होती है. यात्रियों को सही किराये की जानकारी नहीं मिल पाती है. प्रतिदिन बस पड़ाव से […]

बक्सर : जिले के जयप्रकाश नारायण बस स्टैंड में रूट चार्ट और किराया निर्धारण का बोर्ड नहीं लगाया गया है. इस कारण वाहनचालक यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूलते हैं. इसे लेकर प्रतिदिन यात्री एवं वाहनचालकों के बीच तू-तू-मैं-मैं भी होती है. यात्रियों को सही किराये की जानकारी नहीं मिल पाती है. प्रतिदिन बस पड़ाव से दो हजार यात्री अलग-अलग जगहों पर जाने के लिए यात्रा करते हैं. जो पहले से फिक्स किराये के अनुसार ही किराया देने को मजबूर हैं.

यात्रियों को किराये की सही जानकारी नहीं मिलने के कारण वाहनचालक उन्हें अपनी मनमानी का शिकार बनाते हैं. इसे लेकर यात्रियों ने कई बार जिला प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन इन वाहनचालकों पर अब तक इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. इस स्टैंड से राजपुर, धनसोई, सासाराम, आरा तथा भभुआ, टाटा की गाड़ियां चलती हैं. किराया निर्धारण का चार्ट नहीं होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.

यात्रियों के अनुसार रेट: बस स्टैंड में यात्रियों के अनुसार किराया तय किया जाता है. किराये को लेकर आये दिन नोकझोंक होती रहती है. स्टैंड में किराये को लेकर यात्रियों के साथ मारपीट की भी घटना कई बार घटित हो चुकी है. डीजल-पेट्रोल का दाम घटने और बढ़ने के साथ भाड़ा में भी परिवर्तन होता है. हालांकि प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया रेट जिला प्रशासन द्वारा तय किया गया है, लेकिन चार्ट नहीं होने के कारण इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है.
क्या कहते हैं जिम्मेदार
जल्द ही बस स्टैंड में किराया और रूट चार्ट का बोर्ड लगा दिया जायेगा. इसके लिए कई बार कहा भी गया है, लेकिन अब तक इस पर कार्य नहीं हो सका है. यात्रियों से अधिक किराया वसूलने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
दिवाकर झा, जिला परिवहन पदाधिकारी, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें