गड्ढा बनाकर शौचालय नहीं बनानेवाले 300 लोग हुए चिह्नित
Advertisement
शौचालय बनाया नहीं और निकाल लिया पैसा
गड्ढा बनाकर शौचालय नहीं बनानेवाले 300 लोग हुए चिह्नित शहर में नगर पर्षद से बनाये जाने थे 1546 शौचालय बक्सर : नगर पर्षद से राशि लेकर शौचालय नहीं बनानेवालों में से आप हैं तो सचेत हो जाएं. पैसा लेकर शौचालय नहीं बनानेवाले 300 लोग चिह्नित हुए हैं. इन पर नगर पर्षद नोटिस भेज रहा है. […]
शहर में नगर पर्षद से बनाये जाने थे 1546 शौचालय
बक्सर : नगर पर्षद से राशि लेकर शौचालय नहीं बनानेवालों में से आप हैं तो सचेत हो जाएं. पैसा लेकर शौचालय नहीं बनानेवाले 300 लोग चिह्नित हुए हैं. इन पर नगर पर्षद नोटिस भेज रहा है. शहर में नगर पर्षद से 1546 शौचालयों का निर्माण कराया जाना था, जिसमें से 882 लोगों ने शौचालय का निर्माण कराया है. जबकि कुछ लोगों ने सिर्फ गड्ढा खोदकर शौचालय के प्रथम किस्त की राशि निकाल ली है. ऐसा करनेवाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए नगर पर्षद सख्त हो गया है. ऐसे में शहर को ओडीएफ करना एक चुनौती का कार्य होगा. इस तरह सरकार के 21 लाख 80 हजार रुपये शौचालय बनवाने के नाम पर लोगों ने निकाल लिया है. नगर पर्षद के कर्मी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि केवल गड्ढा बनाकर पैसा हजम करनेवाले लाभुकों की संख्या 300 के ऊपर है, जिनको नोटिस किया जा रहा है.
शहर के 11 वार्ड हुए ओडीएफ : जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिए पूरा प्रशासन लगा हुआ है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि 15 नवंबर तक ओडीएफ किया जा सके. शहर में अब तक 11 वार्ड ओडीएफ घोषित हो चुके हैं, जिनमें 2, 3, 9, 14, 24, 23, 18, 25, 26 और 31 वार्ड शामिल हैं. शेष 23 वार्डों को ओडीएफ घोषित करने का कार्य तेजी से चल रहा है. सरकार इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को 12 हजार रुपये सहायता राशि दे रही है. इसे दो किस्तों में दिया जाता है. प्रथम किस्त 7500 रुपये और शौचालय बनने के बाद दूसरी किस्त 4500 रुपये.
हर हाल में बनवाना पड़ेगा शौचालय
सभी को हर हाल में शौचालय को बनाना है. जिन लोगों ने पैसा उठाकर शौचालय नहीं बनवाया है. उन्हें नोटिस भेजा गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यह सरकार की योजना है. ऐसे में इससे बचा नहीं जा सकता है. प्रत्येक घर में शौचालय हो, इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पैसे निकालकर कार्य पूरा नहीं कराये जानेवाले लाभुकों पर कार्रवाई की रणनीति बनायी जा रही है. जल्द ही सभी पर कार्रवाई की जायेगी.
राजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement