बीए पार्ट वन में नामांकन व पंजीयन, इंटर का नामांकन तथा अंक पत्र एवं प्रमाणपत्रों के वितरण कार्य ठप
Advertisement
हड़ताल से कॉलेजों में काम बंद, सुनसान पड़ा काॅलेज काउंटर
बीए पार्ट वन में नामांकन व पंजीयन, इंटर का नामांकन तथा अंक पत्र एवं प्रमाणपत्रों के वितरण कार्य ठप डुमरांव : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर स्थानीय डीके कॉलेज इकाई के शिक्षकेतर कर्मचारी पिछले सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले रहे हैं. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण महाविद्यालयों व […]
डुमरांव : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर स्थानीय डीके कॉलेज इकाई के शिक्षकेतर कर्मचारी पिछले सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले रहे हैं. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण महाविद्यालयों व उनके कार्यालयों से संबंधित सभी कार्य बंद पड़े हैं. स्नातक खंड एक में नामांकन एवं पंजीयन, इंटर का नामांकन तथा अंक पत्र एवं प्रमाणपत्रों के वितरण आदि संबंधित सभी कार्य ठप हैं. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण छात्र-छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रतिदिन छात्र-छात्राओं को कॉलेज का चक्कर लगाना पड़ रहा है. वहीं कुछ छात्र अपने सगे-संबंधियों से मोबाइल के जरिए कॉलेज खुलने व काम होने की जानकारी ले रहे हैं. वहीं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष लाल जवाहर राय, अभिमन्यु सिंह, अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि जब तक विश्वविद्यालय मांगों पर विचार नहीं करता हड़ताल जारी रहेगी. इस दरम्यान अजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, नथुनी प्रसाद, लक्ष्मण सिंह अन्य मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement