18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में अब 24 घंटे मरीजों की होगी ब्लड जांच

अस्पताल प्रबंधन ने रोस्टर तैयार किया, जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर बक्सर : स्वास्थ्य महकमा मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए सभी संसाधन उपलब्ध करवाना चाहता है. बक्सर सदर अस्पताल में अब 24 घंटे मरीजों की ब्लड जांच की जायेगी. सदर अस्पताल में अब कोई भी ब्लड की जांच करा सकता है. […]

अस्पताल प्रबंधन ने रोस्टर तैयार किया, जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

बक्सर : स्वास्थ्य महकमा मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए सभी संसाधन उपलब्ध करवाना चाहता है. बक्सर सदर अस्पताल में अब 24 घंटे मरीजों की ब्लड जांच की जायेगी. सदर अस्पताल में अब कोई भी ब्लड की जांच करा सकता है. बता दें कि पहले ब्लड जांच की सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को निजी लैबों में जाना पड़ता था जिससे परेशानी के साथ-साथ पैसे भी अधिक देने पड़ते थे. पहले यह जांच केवल सुबह आठ बजे से लेकर दो बजे तक होती थी. इसके बाद आनेवाले मरीजों को निजी पैथोलॉजी सेंटर में जाना पड़ता था. अब 24 घंटे ब्लड की जांच अस्पताल में होगी. इसके साथ ही पांच घंटे के अंदर रिपोर्ट भी दे दी जायेगी.
प्रसव के दौरान महिलाओं को होती थी परेशानी : सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा में इलाज कराने आये मरीजों को खून, यूरीन सहित अन्य जांचों के लिए बाहर जाना पड़ता था. विशेषकर प्रसूताओं को परेशानी होती थी.
सदर अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि प्रसव के दौरान महिलाओं का खून जांच करना जरूरी होता है. विशेषकर एचआईवी सहित अन्य टेस्ट. दोपहर दो बजे पैथोलॉजी बंद हो जाने के बाद प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिलाओं को खून सहित अन्य जांचों को कराने के लिए निजी लैबों में जाना पड़ता था. इससे मरीजों को काफी परेशानी होती थी. कई बार इस बात को लेकर मरीज के परिजन कर्मियों में बकझक भी हो जाती थी. मरीज के परिजनों का आरोप होता था कि जान बूझकर परेशान किया जा रहा है. जबकि सुरक्षा की दृष्टि से जांच कराना बेहद जरूरी होता था.
निजी पैथोलॉजी से मिलेगी मुक्ति : 24 घंटे पैथोलॉजी खुलने से मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी. विशेषकर महिला मरीजों को. जांच के लिए देर रात अस्पताल से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. पैथोलॉजी में देर रात जांच के दौरान मरीजों से निजी पैथोलॉजी संचालक अधिक राशि वसूल करते हैं जिससे गरीब परिवार के मरीजों को काफी परेशानी होती थी. इससे अब निजात मिलेगी.
नयी मशीनें मंगायी गयी हैं
अस्पताल में 24 घंटे ब्लड जांच पैथोलॉजी की अन्य व्यवस्थाओं के लिए नयी मशीनें मंगायी गयी हैं. पूर्व से भी मशीनें रखी हैं जिसके लिए ऑपरेटर की व्यवस्था की जा रही है. जल्द ही मरीजों को यह सुविधा मिलने लगेगी. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में और कई तरह के उपकरण सदर अस्पताल में लाये जायेंगे जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
दुष्यंत कुमार, प्रबंधक, सदर अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें